हल्के-हल्के कदमों से परेड करते हुए अपने माता-पिता को किया नमन, पहनाई नेवी कैप

बालोद/सिकोसा. ग्राम सिकोसा निवासी राहुल यादव जिले का पहला अग्निवीर बनकर गांव लौटे। राहुल का चयन नौ सेना में हुआ है। ट्रेनिंग पूरी कर गांव लौटने पर उनका माता-पिता व गांव वालों ने बाजे-गाजे व फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। अग्निवीर राहुल यादव ने अपनी नौसेना के कैप को अपने पिता व मां को पहनाया। बारी-बारी से दोनों को सलामी दी। इस दौरान बेटे की इस उपलब्धि को देखकर मां व पिता की आंख से खुशी के आंसू छलक पड़े। दरअसल जिले में तीन लोगों का चयन अग्निवीर में हुआ है। जिसमें से सिकोसा के राहुल भी शामिल है। ग्राम पंचायत सिकोसा में राहुल का सरपंच आरोप चंद्राकर व पंचायत प्रतिनिधियों ने भी फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।

माता-पिता के मार्गदर्शन से ही अग्निवीर बना
राहुल ने कहा कि यह उसके लिए गौरवपूर्ण क्षण है। माता-पिता के बिना यह संभव नहीं था। उनकी ही निरंतर प्रेरणा के परिणाम स्वरूप वह आज इस काबिल बन पाया है। जब प्रशिक्षण पाकर वापस अपने घर पहुंचा तो उसने नेवी प्रोटोकॉल का भी प्रदर्शन किया। अपने परिवार वालों के सामने हल्के-हल्के कदमों के साथ परेड करते हुए पहुंचा और उनको नमन किया। माता-पिता ने भी कहा कि सरकार का धन्यवाद कि अग्निवीर के माध्यम से हमारे नौजवान बच्चों को एक सुनहरा भविष्य देने जा रही है। राहुल ने कहा कि देश के लिए रक्षा करने अग्निवीर से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। हम सब युवाओं को इसके लिए और तैयारी करनी चाहिए।

तीन पहर करता था मेहनत, तब मिली सफलता
राहुल यादव ने विशाखापट्टनम में अग्निवीर की भर्ती रैली में हिस्सा लिया था। उसका चयन नेवी के लिए हुआ। अग्निवीर बनने अंतिम बचे 15 दिनों में जमकर मेहनत की। अपने कोच के मार्गदर्शन में दिन के तीन पहर पसीना बहाता। इसके लिए वह स्कूल के दिनों से ही हर दिन दौड़ और योग के जरिए खुद को तैयार कर रहा था। राहुल पढ़ाई में भी मेधावी छात्र रहा। इस सफलता पर पूरे परिवार और ग्रामीणों ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

लक्ष्य रखें, उसे पाने मेहनत करें, जरूर मिलेगी सफलता
देश के ऐसे युवा जो कुछ करना चाहते हैं। ऐसे युवाओं के लिए अग्निवीर राहुल ने कहा कि हम अपना लक्ष्य पहले तय करें। लक्ष्य को पाने मेहनत करें। व्यर्थ की बातें व चीजों में ध्यान न भटकाएं बल्कि लक्ष्य को पाने मेहनत करते रहें, जब तक हम लक्ष्य हासिल न कर लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button