पुलिस द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगातार चलाए जा रही सर्चिंग, कार्रवाई व जागरुकता कार्यक्रमों से दबाव में हैं नक्सली,

अंबिकापुर/कुसमी.  आईजी राम गोपाल गर्ग के निर्देशन व एसपी मोहित गर्ग के कुशल मार्गदर्शन में बलरामपुर पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध लगातार सर्चिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। लगातार चलाए जा रहे अभियानों के दौरान पूर्व में बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना सामरीपाठ क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जमीन के अंदर प्लांट किए गए भारी मात्रा में आईईडी एवं अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी। नक्सलियों के विरूद्ध लगातार चल रहे अभियान के बीच 9 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। ये सभी बड़े नक्सली कमांडरों की टीम में रहकर काम कर चुके हैं। इनमें से एक ने आईईडी विस्फोटक तथा 3 ने भरमार बंदूक के साथ आत्मसमर्पण किया है।

जिला मुख्यालय में पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही, सर्चिंग अभियानों के दबाव एवं थाना सामरीपाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम पुन्दाग, भूताही मोड़ में नवीन कैम्प खुलने, नक्सल क्षेत्रों में सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत पहुंच विहिन नक्सल क्षेत्रों में लगातार चलाए जा रहे जागरुकता कार्यक्रमों से प्रभावित होकर पूर्व में 7 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था।

इसी बीच 25 अप्रैल को 9 पुरूष नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सली पुन्दाग, पचफेड़ी, चुनचुना, पीपरढाबा के निवासी हैं। ये सभी नक्सली नक्सल कमाण्डर स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य विमल यादव की टीम एवं रीजनल कमेटी कम्पनी कमाण्डर नवीन यादव, शेखर कोरवा, जगदीश बूढ़ा, विनय, बीरसाय, रवि आदि कमाण्डरों के साथ मिलकर काम किए हैं।

आत्मसमर्पित नक्सलियों में सुनवा कोरवा ने लगभग १ किलो आईईडी विस्फोटक एवं मिथलेश, अजय व जंगली कोरवा ने भरमार बंदूक कुल ३ नग के साथ आत्मसमर्पण किया है।

इस कार्यवाही में मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक, उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) डीके सिंह, थाना प्रभारी सामरीपाठ उप निरीक्षक अर्जुन यादव, प्रधान आरक्षक जेम्स लकड़ा, प्रधान आरक्षक विजय टोप्पो, आरक्षक 656 अनिल तिम्मा, आरक्षक भीम तिर्की व सहायक आरक्षक धर्मेन्द्र सोनी का विशेष योगदान रहा।

इन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
बलरामपुर पुलिस के समक्ष अखिलेश उर्फ अजय कोरवा पिता दिनवा कोरवा उम्र 32 वर्ष निवासी चुनचुना पचफेड़ी, अखिलेश कोरवा उर्फ मिथलेश पिता जितन कोरवा उम्र 25 वर्ष निवासी चुनचुना पचफेड़ी, जंगली कोरवा उर्फ विक्रम पिता जुगेन्द्र कोरवा उम्र 29 वर्ष निवासी पुन्दाग, बीरसाय कोरवा उर्फ बीरसाय पिता बंधन कोरवा उम्र 33 वर्ष निवासी चुनचुना पचफेड़ी,

दिनेश कोरवा उर्फ दिनेश पिता गोगमा कोरवा उम्र 26 वर्ष निवासी पुन्दाग तिलयाहीटांड़, जय प्रकाश कोरवा उर्फ निर्मल पिता जेठवा कोरवा उम्र 18 वर्ष निवासी चुनचुना पचफेड़ी, झालू कोरवा उर्फ प्रवीण पिता एतवा कोरवा उम्र 30 वर्ष निवासी चरहू, जवाहिर सिंह पिता कमलेश सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी पुन्दाग तथा सुनवा कोरवा पिता जोखना कोरवा उम्र 50 वर्ष निवासी पीपरढाबा शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button