कांग्रेस ने भाजपा नेताओं से पूछताछ की मांग के लिये पुलिस को सौंपा ज्ञापन

रायपुर। कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर पुलिस को ज्ञापन सौंपकर गुड्डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ में छिपे होने के संदर्भ में भाजपा नेताओं से पूछताछ की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि पिछले दो-तीन दिनों से भारतीय जनता पार्टी के नेता बयान दे रहे है कि उत्तर प्रदेश का भगोड़ा अपराधी गुड्डू मुस्लिम छत्तीसगढ़ में है। भाजपा नेताओं का यह आरोप बेहद गंभीर है। यदि पड़ोसी राज्य का कोई अपराधी छत्तीसगढ़ में है, तो उसकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए।
कांग्रेस ने कहा कि इस संबंध में बयान देने वाले भाजपा नेताओं और भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव से पूछताछ होनी चाहिए। कि उनके पास गुड्डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ में होने की सूचना कहां से मिली और उसको उन्होंने छत्तीसगढ़ में कहां पर देखा है? उनके बयान का आधार क्या है, उनसे पूछा जाना चाहिए। यदि भाजपा नेता इस संबंध में सही जानकारी नहीं देते है, तो अपराधी के बारे में जानकारी होने के बावजूद उसको छिपने में मदद करने के आरोप में उन पर कार्रवाई की जाए। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नी लाल साहू, पूर्व महामंत्री आनंद कुकरेजा, सचिव अजय साहू, सलाम रिजवी, प्रवक्ता सुरेन्द्र वर्मा, विनोद तिवारी, ऋषभ चंद्राकर शामिल थे।
BJP नेताओं ने क्या कहा था?
दरअसल में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कहा था कि छत्तीसगढ़ सरकार स्पष्ट करे गुड्डू मुस्लिम कहां है। कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ अपराधी, माफियाओं और जिहादियों का पनाहगार बन चुका है। यहां तुष्टीकरण की सारी हदें पार कर दी गयी है।
तस्करी के रास्ते इंटरस्टेट बदमाश से संबंध
गौरतलब है, ओडिशा से बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी छत्तीसगढ़ के रास्ते दूसरे प्रदेशों में होती है। उत्तरप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब के ज्यादातर गांजा तस्कर छत्तीसगढ़ के रास्ते गांजा तस्करी के माध्यम से ले जाते हैं। गुड्डू मुस्लिम के साथ तस्करी के माध्यम से राजा के संबंध बने होने की आशंका पुलिस को है।
सरायपाली में आर्म्स एक्ट का केस
सरायपाली पुलिस के मुताबिक राजा के खिलाफ वर्ष 2015 में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था। तब उसके कब्जे से एक पिस्टल के साथ नौ राउंड कारतूस की जब्ती की गई थी। इसके साथ ही राजा के खिलाफ सरायपाली थाने में आर्म्स एक्ट के दो और मामले दर्ज हैं। दोनों मामलों में उसके कब्जे से तलवार जब्त की गई थी।
डेढ़ दशक पूर्व छत्तीसगढ़ शिफ्ट हुआ
पुलिस के मुताबिक राजा मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। वह डेढ़ दशक पूर्व सरायपाली में शिफ्ट हुआ है। यहां शिफ्ट होने के बाद उसने एक युवती से लव मैरिज की और उसके बाद वह यहीं रहने लगा तथा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगा। राजा इतना शातिर है कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद वह पुलिस से बचने ओडिशा तो कभी छत्तीसगढ़ शिफ्ट होता रहता है।