BCCI ने जारी किया भारतीय महिला क्रिकेटर्स का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, इन खिलाड़ियों को मिलेंगे लाखों

BCCI साल में एक बार पुरुष और महिला क्रिकेटर्स के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी करती है। इस साल का कॉन्ट्रैक्ट बीसीसीई द्वारा गुरुवार (27 अप्रैल) को महिला खिलाड़ियों के लिए जारी किया गया। इसके तहत तीन ग्रेड्स में खिलाड़ियों को विभाजित किया गया है। इसमें ग्रेड -ए, बी, सी में शामिल किये गए क्रिकेटर्स के नाम सामने आए हैं। ग्रेड ए में 3 खिलाड़ी ग्रेड बी में 5 और सी में 9 खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं। बता दें की कुछ दिन पहले BCCI द्वारा पुरुष क्रिकेटर्स के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स जारी किये गए थे। जिसमें मेल क्रिकेटर्स के लिए जारी किये गए बम्पर सैलरी की जानकारी सामने आई थी । वैसे तो महिला और पुरुष खिलाड़ियों के सालाना अनुबंध की रकम में जमीं आसमान का अंतर है। फ़िलहाल जिस अनुबंध की सूचि बीसीसीई ने जारी की है उसमे महिला खिलाडियों को पैसा कितना मिलेगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
यहां देखें किस खिलाड़ी को मिला कौन सा ग्रेड
ग्रेड ए – हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा
ग्रेड बी – रेणुका सिंह ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष और राजेश्वरी गायकवाड़
ग्रेड सी – मेघना सिंह, देविका वैद्य, सबबिनेनी मेघना, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रकार, स्नेह राणा, राधा यादव, हरलीन देओल और यस्तिका भाटिया
युवा विकेटकीपर ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स को वार्षिक अनुबंध में बी ग्रेड में प्रोमोट किया गया है। जबकि शिखा पांडे और तानिया भाटिया को बाहर कर दिया गया है। सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में कुल 17 खिलाड़ियों को रखा गया है।
हुआ था बड़ा बदलाव, BCCI ने मैच फीस बराबर की थी
अगर बात करें महिला क्रिकेटर्स को मिलने वाले सालाना कॉन्ट्रेक्ट की तो इसमें पुरुष खिलाड़ियों की तुलना में बहुत बड़ी अंतर है। अब तक महिला खिलाड़ियों को ग्रेड ए में 50 लाख रूपये , ग्रेड बी में 30 लाख रूपये और ग्रेड सी में सालाना 10 लाख रूपये मिलते थे।
कयास लगाये जा रहें है कि इस बार से महिला खिलाड़ियों के भी सालाना कॉन्ट्रेक्ट में बड़ा इज़ाफा देखने को मिलेगा। वहीं कुछ समय पहले BCCI ने महिला और पुरुष क्रिकेटर्स की मैच फीस बराबर करने का ऐलान किया था। ऐसे में संभव है कि महिला खिलाड़ियों के मामले में भी ऐसा ही कुछ सालाना कॉन्ट्रेक्ट में भी दिखे।