आलिया भट्ट और राजकुमार राव को मिला बेस्ट एक्‍टर अवॉर्ड, देखें व‍िनर्स की पूरी लिस्ट

68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 की घोषणा हो चुकी है। मुंबई में गुरुवार शाम को सलमान खान ने अवाॅर्ड शो को होस्‍ट किया। इस दौरान फिल्म ‘गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी’ और ‘बधाई दो’ का बोलबाला रहा। जहां गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी ने 10 पुरस्‍कार जीते तो वहीं बधाई दो को 6 अवॉर्ड मिले हैं।

इंडियन सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अवाॅर्ड 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 की घोषणा हो चुकी है। मुंबई में 27 अप्रैल की शाम जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आगाज हुआ। जहां कई बॉलीवुड स्टार्स ने इस फंक्शन में पहुंचकर चार चांद लगा दिए। कई स्टार्स ने अपनी परफॉर्मेंस से समा बांध दिया तो कई स्टार्स ने कई सारे अवॉर्ड भी अपने नाम किए। इस साल 68वें हुंडई फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स 2013 की मेजबानी सुपरस्‍टार सलमान खान ने की। जिनका साथ आयुष्मान खुराना और मनीष पाॅल ने दिया। अवाॅर्ड शो में राजकुमार राॅव और आलिया भट्ट का बोलबाला रहा।

फिल्मफेयर अवार्ड्स 2023 की शाम को राजकुमार राॅव ने Best Actor और आलिया भट्ट ने Best Actress का अवाॅर्ड अपने नाम किया। जबकि बेस्ट फिल्म का अवाॅर्ड भी आलिया के खाते में आया। उनकी फिल्म ‘गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) को बेस्ट फिल्म और इस फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया। वहीं सिंगर अरिजीत सिंह को आलिया और रणबीर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के गाने ‘केसरिया’ के लिए बेस्ट प्लैबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला।

बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को VFX के लिए भी अवॉर्ड मिला है। ऐसे में देखा जाए तो 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में फिल्म ‘गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी’ और ‘बधाई दो’ का बोलबाला रहा। संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी’ ने जहां 10 कैटेगरी में अवॉर्ड जीते तो वहीं हर्षवर्धन कुलकर्णी की ‘बधाई दो’ ने क्रिट‍िक्‍स अवॉर्ड कैटेगरीज में अपना दबदबा द‍िखाया और 6 अवॉर्ड अपने नाम क‍िए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button