पहलवानों की पीएम मोदी से अपील : बृजभूषण सिंह को भेजा जाए जेल

नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने शुक्रवार शाम 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान पहलवानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील कि बृजभूषण सिंह को सभी पदों से हटाया जाए और जेल भेजा जाए। पहलवानों ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका धरना अभी खत्म नहीं होगा।

विनेश फोगाट ने कहा कि बृजभूषण सिंह को सभी पदों से हटाया जाना चाहिए। उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है और वह अब तक हुई जांच से संतुष्ट हैं। देश का भविष्य अगर स्पोर्ट्स में बचाना है तो हमें एक साथ आना होगा। अगर वह कुश्ती संघ के अध्यक्ष बने रहे तो पद का दुरुपयोग कर सकते हैं।

 पहलवानों ने कहा कि आप स्पोर्ट्स को बचाने के लिए हमारे समर्थन में आइए। ये लड़ाई सिर्फ FIR की नहीं है। FIR पहले दिन ही हो जानी चाहिए थी। खेलों को ऐसे लोगों के चंगुल से बचाना होगा। साथ ही पहलवानों ने साफ कर दिया कि किसी कमेटी को वह कोई जवाब नहीं देंगे। पहलवानों ने साफ किया है कि जब तक बृजभूषण सिंह जेल में नहीं जाते हैं, तब तक धरना जारी रहेगा।

विनेश ने कहा कमेटी जो बनाई गई थी, उसके एक आर्टिकल में हमने पढ़ा था कि एक लड़की ने यौन शोषण की शिकायत की थी। अगर एक लड़की ने भी शिकायत की है तो उसके आधार पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए थी। हमें किसी कमेटी और किसी सदस्य पर भरोसा नहीं है। वहीं साक्षी मलिक ने कहा कि उन्हें दिल्ली पुलिस पर भी भरोसा नहीं है। 

बता दें कि सरकार ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की पहलवानों की मांग को मान लिया है। शुक्रवार को सॉलिसिटर जनरल ने इसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button