मोदी को जितनी गाली देंगे कमल उतने ही अच्छे से खिलेगा : शाह

गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक चुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा – पूरी दुनिया जिस PM मोदी का इतना सम्मान करती है, उन्हें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशैला सांप कहते हैं, सोनिया गांधी उन्हें मौत का सौदागर कहती हैं। कांग्रेस वालों की मति मारी गई है,वे मोदी जी को जितनी गाली देंगे कमल उतने ही अच्छे से खिलेगा।

गृह मंत्री अमित शाह बोले कांग्रेस ने मेरे खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई है। हमने PFI पर बैन लगाकर कर्नाटक को सुरक्षित किया है। मैं नहीं डरता हूं। आपको कोई आपत्ति है तो आकर बताइए कि क्यों PFI को चालू रखना चाहिए…वोट बैंक की लालच में कांग्रेस ने PFI को सिर पर चढ़ाया था।

उन्होंने कहा कांग्रेस 70 साल से धारा 370 को एक बच्चे की तरह अपनी गोद में सहला रही थी। कांग्रेस, जेडीएस, सपा, बसपा, ममता सब कहते थे कि इसे मत हटाइए कश्मीर में खून की नदियां बह जाएगी। धारा 370 हट गई खून की नदियां तो छोड़िए किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई।

शाह बोले ये रिवर्स गियर वाली (कांग्रेस) सरकार न युवाओं का भला कर सकती है, न किसानों का भला कर सकती है और न ही दलितों का भला कर सकती है। कांग्रेस ने हमेशा किसानों का अपमान किया, अत्याचार किया। आज मैं नवलगुंद में आया हूं और ये वही धरती है जहां कांग्रेस पार्टी ने किसानों पर लाठियां चलाई थीं, गोलियां चलाई थीं और किसानों को भून दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button