मोबाइल की बैटरी फटने से कमरे में लगी आग, 4 लोग झुलसे…

खरसिया। शहर की एक धर्मशाला में उस समय हड़कंप मच गया, जब मोबाइल की बैटरी अचानक फट गई। ऐसे में कमरे के भीतर अफरा-तफरी मच गई। कमरे में ठहरे चार मुसाफिर इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना गुरुवार रात 9-10 बजे की बताई जा रही है। जानकी धर्मशाला में ठहरे कुछ मुसाफिर सरकारी तहसील सर्विस के लिए आए हुए थे। यह सभी चार लोग कमरा नंबर 6 में रुके हुए थे, जहां पर मोबाइल की बैटरी अचानक फटने से कमरे के अंदर तेज धमाका हुआ। वहीं चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार चल रहा है।

स्थिति को देखते हुए मालूम पड़ता है कि विस्फोट इतना भयानक था कि रूम में लगे एसी के चिथड़े उड़ गए, वहीं उनकी सारी सामग्री जलकर खाक हो गई। इधर आवाज सुनने के बाद धर्मशाला के मैनेजर मिंटू सोनी तत्काल ऊपर पहुंचे, उन्होंने फाटक तोड़कर मुसाफिरों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सुबह इसकी सूचना थाने में दी गई। तकरीबन 4 मोबाइल जलकर खाक हो गए पूरे। गद्दे जल गए। अगर मैनेजर तत्काल नहीं पहुंचते तो कोई भी अप्रिय घटना हो सकती थी। मैनेजर की सूझबूझ से उन्हें बाहर निकाला गया। घायलों में महेंद्र सिंह जबलपुर, लीलाधर निषाद बेमेतरा, यशवंत कुमार साहू बलौदा बाजार, धनु प्रसाद भिलाई थे, यह सभी सरकारी सर्वेक्षण में आए हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button