राजस्थान ने चेन्नई को 32 रनों से हराया

आईपीएल 2023 के 37वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स ने 32 रन से हरा दिया। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए। चेन्नई 20 ओवर में 170 रन ही बना पाई और मैच हार गई।लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और कॉनवे के बीच 6 ओवर में 42 रन का साझेदारी हुई। कॉनवे कुछ खास नहीं कर पाए और वह 8 रन बनाकर आउट हो गए। गायकवाड़ ने 48 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे भी 15 रन बनाकर चलते बने। इम्पैक प्लेयर के रूप में आए अंबाती रायडू बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
यशस्वी जायसवाल की बेहतरीन पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने तेज शुरुआत की। जायसवाल और बटलर ने पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। जॉस बटलर 27 रन बनाकर आउट हुए। जायसवाल ने 77 रन की पारी खेली। संजू सैमसन 17 रन बनाकर आउट हुए। अंत में देवदत्त पडिक्कल और जुरेल ने तेजी से रन बनाए। पडिक्कल 23 रन बनाकर नाबाद रहे। जुरेल 34 रन बनाकर आखिरी ओवर में रन आउट हुए। तुषार देशपांडे ने चेन्नई की तरफ से दो विकेट चटकाए। जडेजा और तीक्षणा को एक-एक विकेट मिला।
शिवम दुबे और मोईन अली की साझेदारी
इसके बाद शिवम दुबे और मोईन अली ने तेजी से रन बनाने शुरू किए, लेकिन यह साझेदारी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। मोईन अली 23 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, शिवम दुबे ने एक छोर संभालते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। शिवम ने 52 रन की पारी खेली और वह 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए। जडेजा ने नाबाद 23 रन बनाए। ऐडम जैम्पा ने तीन, अश्विन ने दो और कुलदीप यादव ने एक विकेट चटकाए।
स्कोरबोर्ड : राजस्थान बनाम चेन्नई
टास : राजस्थान रायल्स (बल्लेबाजी)
परिणाम : राजस्थान 32 रनों से जीताप्लेयर आफ द मैच : यशस्वी जायसवाल
-राजस्थान रायल्स : 202/5 (20 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
यशस्वी जायसवाल का. रहाणे बो. देशपांडे 77, 43, 08, 04जोस बटलर का. दुबे बो. जडेजा 27, 21, 04, 00संजू सैमसन का. गायकवाड़ बो. देशपांडे 17, 17, 01, 00शिमरन हेटमायर बो. महीश तीक्षणा 08, 10, 00, 00ध्रुव जुरेल रन आउट 34, 15, 03, 02देवदत्त पडिक्कल नाबाद 27, 13, 05, 00रविचंद्रन अश्विन नाबाद 01, 01, 00, 00 अतिरिक्त : (वा-4, लेबा-3, बा-4) 11 कुल : 20 ओवर में पांच विकेट पर 202 रन विकेट पतन : 1-86 (बटलर, 8.2), 2-125 (सैमसन, 13.1), 3-132 (यशस्वी, 13.5), 4-146 (हेटमायर, 16.1), 5-194 (ध्रुव, 19.3) गेंदबाजीआकाश सिह 2-0-32-0तुषार देशपांडे 4-0-42-2महीश तीक्षणा 4-0-24-1रवींद्र जडेजा 4-0-32-1मोइन अली 2-0-17-0मथीशा पथिराना 4-0-48-0
चेन्नई सुपरकिग्स : 170/6 (20 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
रुतुराज गायकवाड़ का. पडीक्कल बो. जांपा 47, 29, 05, 01डेवोन कान्वे का. संदीप बो. जांपा 08, 16, 01, 00अंजिक्य रहाणे का. बटलर बो. अश्विन 15, 13, 00, 00शिवम दुबे का. बटलर बो. कुलदीप 52, 33, 02, 04अंबाती रायुडू का. होल्डर बो. अश्विन 00, 02, 00, 00मोइन अली का. सैमसन बो. जांपा 23, 12, 02, 02रवींद्र जडेजा नाबाद 23, 15, 03, 00अतिरिक्त : (वा-1, लेबा-1) 02कुल : 20 ओवर में छह विकेट पर 170 रन विकेट पतन : 1-42 (डेवोन, 5.6), 2-69 (रुतुराज, 9.2), 3-73 (अंजिक्य, 10.2), 4-73 (अंबाती, 10.4), 5-124 (मोइन, 14.5), 6-170 (शिवम, 19.6) गेंदबाजीसंदीप शर्मा 4-0-24-0कुलदीप यादव 3-0-18-1जेसन होल्डर 4-0-49-0रविचंद्रन अश्विन 4-0-35-2एडम जांपा 3-0-22-3युजवेंद्रा सिह चहल 2-0-21-0-