सम्मेलन में शामिल हुए मरवाही विधायक

गौरेला/पेण्ड्रा/मरवाही:- जिला जीपीएम के विधानसभा मरवाही के ग्राम पंचायत गिरवर में मितानिन सम्मेलन जन संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ के के ध्रुव विधायक मरवाही, कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज गुप्ता जिलाध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि में सुश्री ममता पैकरा जनपद अध्यक्ष गौरेला, श्रीमती सविता राठौर उपाध्यक्ष जनपद गौरेला, मुद्रिका सिंह जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती श्याम यादव विधायक प्रतिनिधि एवं सरपंच ग्राम पंचायत गिरवर उपस्थित हुए।
उक्त आयोजन ग्रामीण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें जिले की मितानिन भारी संख्या में मौजूद थी।
सभा को संबोधित करते हुए मरवाही विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य मितानिन ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ हैं,आप लोगों के बदौलत ही दूर दराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा सुदृढ हुई है। कोरोना काल में हमारी मितानिन बहनों ने जिस प्रकार से अपनी सेवाएं दी थीं वह सराहनीय है। मितानिन संघ के लिए हमारी सरकार काफी कुछ कर रही है हाल ही में मितानिनों का मानदेय बढ़ा कर बहुत बड़ी सौगात दी है। आगे भी हमारी सरकार मितानिनों के हित में सार्थक कार्य करेगी।