पंचायत सचिवों ने धरना स्थल पर मरवाही विधायक के पत्र की प्रतियां जलाई

मरवाही विधायक ने सरपंच संघ के मांग पर कलेक्टर को सचिवों के वैकल्पिक व्यवस्था हेतु पत्र लिखा था
गौरेला/पेण्ड्रा/मरवाही:- छत्तीसगढ़ के सभी पंचायत सचिव अपनी एकसूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है जिससे ग्राम पंचायतों के लगभग सभी कार्य प्रभावित हो रहे है!
हड़ताल के 44वें दिन जीपीएम जिले सभी पंचायत सचिवों ने अपने धरना स्थल गौरेला के लाल बंगला में मरवाही विधायक डॉ. के.के. धुव्र के द्वारा कलेक्टर को लिखे पत्र की प्रतियां जलाई और मरवाही विधायक के विरोध में जमकर नारेबाजी की!
ज्ञात हो के पंचायत सचिव अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है और लगातार 44वें दिन भी वह अपनी मांग को लेकर अड़े हुए है, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के सचिवों की हड़ताल का समर्थन करने और सचिवों की मांग को शाशन स्तर पर मुख्यमंत्री तक पहुचाने की बात को लेकर मरवाही विधायक के.के. ध्रुव के द्वारा धरना स्थल पर जाकर सचिवों को समर्थन भी दिया गया था किंतु विगत दिनों मरवाही सरपंच संघ द्वारा लिखे गए पत्र के समर्थन में कलेक्टर जीपीएम को पत्र लिखकर सचिवों के वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की गई थी जिससे जिले के सचिव संघ काफी नाराज नजर आए और विधायक के विरोध में जमकर नारेबाजी की और लिखे गए पत्र की प्रतियां भी जलाई!

छत्तीसगढ़ में चुनावी समर के बीच कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार प्रदेश के तमाम पंचायत कार्यालयों पर जड़े तालों की चुनौती का सामना कर रही है। ये ताले पंचायत सचिवों के कामकाज ठप कर बीते 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण लगे हुए हैं। वही 44 दिनों से सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के कारण पंचायतों में कामकाज नहीं हो पा रहा है। वह बीते दिनों में पंचायत सचिवों के समर्थन में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव भी शामिल हुए थे।
लेकिन अब मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव पंचायत सचिवों को समर्थन देने के बाद अब कलेक्टर को एक लेटर जारी करके सचिवो के हड़ताल अवधि में वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने की मांग की है। जिसको लेकर सचिवो में मरवाही विधायक को लेकर खासा आक्रोश है वही विधायक द्वारा जारी लेटर को सचिवो द्वारा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
मरवाही विधायक का दोहरा रवैया समझ से परे है उनके द्वारा पहले हमारा समर्थन किया गया था अब विरोध किया जा रहा है: दिनेश शर्मा (जिला अध्यक्ष सचिव संघ जीपीएम)