मन की बात का 100वां प्रसारण आज, बूथ स्तर पर सुनेंगे कार्यकर्ता

गौरेला:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को सम्बोधित करने का कार्यक्रम “मन की बात” का आज 100वां एपिसोड आज प्रसारित किया जावेगा जिसे छत्तीसगढ़ भाजपा के द्वारा भव्य एवं वृहद रूप से बूथ स्तर पर आयोजित किये जाने का आव्हान किया है जिसे भाजपा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के द्वारा बूथ स्तर पर आयोजित किया है!
भाजपा जीपीएम के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है के सभी अपने अपने बूथ पर 30 अप्रेल को उपस्थित होकर 11 बजे से प्रधानमंत्री के “मन की बात” कार्यक्रम को सुनेंगे और उसके फ़ोटो को सोशल मीडिया एवं नमो एप पर शेयर करेंगे!