लिनेश क्लब ने दी नक्सली हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि

गौरेला: लिनेश क्लब संस्कृति गौरेला के द्वारा दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को गौरेला के संजय चौक श्रद्धांजलि दी!
ज्ञात हो के विगत दिनों छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा विस्फोटक बलास्ट कर जवानों की गाड़ी उड़ा दी थी जिसमें जिला फोर्स के 10 जवान एवं 1 वाहन चालक की मौत हो गई थी शहीद जवानों को गौरेला के संजय चौक में लिनेश क्लब संस्कृति के सदस्यों के द्वारा पुष्प अर्पित, दीप प्रज्वलित कर मौन धारण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष ज्योति दुबे, प्राची श्रीवास्तव, ममता पैकरा, सुषमा कुमार, सहित लिनेश क्लब के सदस्य उपस्थित हुए!