विद्यालय में शिक्षकों द्वारा किया गया मांस मदिरा का सेवन, बीइओ ने किया निलबिंत

गौरेला/पेण्ड्रा/मरवाही:- मरवाही विकासखंड के स्कूलो मे मांस मदिरा का सेवन करने वाले दो शिक्षकों पर गाज गिरी है, जिला शिक्षा अधिकारी ने 2 शिक्षको को किया निलंबित किया है। प्राथमिक शाला झिरनापोड़ी के दुलार सिंह कुशराम एवं प्राथमिक शाला पिपरिया
के शिक्षक सरजू सिंह धुर्वे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गये है। ये दोनों शिक्षक मरवाही विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला झिरनापोड़ी के रसोई कक्ष में मांस मदिरा का सेवन कर रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
पूर्व में भी उक्त दोनों शिक्षकों के द्वारा शराब सेवन एवं कार्य में लापरवाही संबंधी शिकायतों पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था किन्तु दोनों के कार्य व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ,
अब अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उक्त दोनों शिक्षकों का मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मरवाही निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।