जेईई (मेन)-2023 परिणाम घोषित मोशन ने फिर किया कमाल, जश्न का माहौल -70.53 फीसदी सफल रहे, टॉप एक हजार में मोशन के 72 विद्यार्थी

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम -जेईई-मेन 2023 सेशन-2 का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया। इसमें जनरल और ओबीसी केटेगिरी के टॉप एक हजार में मोशन के 72 विद्यार्थी शामिल हैं। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग केटेगिरी के टॉप एक हजार में मोशन के दस विद्यार्थी हैं।

मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि जेईई मेन 2023 के अंतिम परीक्षा परिणाम में मोशन के होनहारों ने फिर सफलता का परचम लहराया है। मोशनाइट्स ने एक बार फिर अपनी कड़ी मेहनत और लगन से साबित कर दिया है कि दृढ़ इच्छाशक्ति से कुछ भी असंभव नहीं है। विद्यार्थियों ने निरंतर श्रेष्ठ परिणाम देते हुए संस्थान की शानदार शैक्षणिक पृष्ठभूमि को बनाए रखा है। अभी तक प्राप्त हुए परिणामों के अनुसार मोशन के 8497 में से 5993 विद्यार्थियों ने जेईई (मेन)-2023 एग्जाम क़्वालिफ़ाइ कर जेईई एडवांस एग्जाम की आहर्ता हासिल की है। हमारे 70.53 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे हैं। इस तरह इस बार भी मोशन का सफलता पर्सेंटेज शानदार रहा है। मोशन के 498 विद्यार्थियों ने टॉप दस हजार में अपनी जगह बनाई है।

टॉपर्स का अभिनंदन
इस अवसर पर संस्थान में खुशी का माहौल रहा। मोशन के द्रोणा कैम्पस में आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। जॉइंट डायरेक्टर और जेईई डिवीजन के हेड रामरतन द्विवेदी, डिप्टी डायरेक्टर निखिल श्रीवास्तव एवं अन्य फैकल्टीज ने चयनित विद्यार्थियों और टॉपर्स का अभिनंदन किया। वक्ताओं ने कहा कि देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के परिणाम में मोशन के सितारों ने अपनी और फेकल्टीज की मेहनत के दम पर जोरदार चमक बिखेरी है।

सही दिशा में मेहनत की जाए तो हर सफलता संभव
परीक्षा परिणाम से सफल विद्यार्थी बेहद खुश हैं। उनके परिवार में भी जश्न का माहौल है। अपने अनुभव साझा करते हुए इन टॉपर्स ने खास बातचीत में कहा कि परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र सिर्फ निरंतर प्रयास और कड़ी मेहनत है। यदि लक्ष्य के अनुरूप स्मार्ट वर्क और कड़ी मेहनत की जाए तो हर सफलता संभव है। जो भी पढ़ते हैं, उसे समय-समय पर रिवाइज करना भी जरूरी है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कोचिंग के फेकल्टीज, निदेशक व माता-पिता को दिया। सफल विद्यार्थियों में ज्यादातर किसी आईआईटी से इंजीनियरिंग कर कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं। ऐसे में अब जेइइ एडवांस्ड के लिए प्रतिदिन सेल्फ स्टडी, डेली पेपर प्रेक्टिस के साथ ही प्रत्येक विषय में फैकल्टीज के साथ डाउट एवं कॉन्सेप्ट डिस्कशन की प्लानिंग है।

सभी कैटेगरी की कट-ऑफ बढ़ी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी-एनटीए की ओर से जेईई मेन के परिणाम के साथ ही ऑल इंडिया रैंक और कट ऑफ जारी की गई। जनरल कैटेगरी में 90.7788642, ईडब्ल्यूएस में 75.6229025, ओबीसी एनसीएल में 73.6114227, एससी 51.9776027, एसटी 37.2348772 व पीडब्ल्यूडी 0.0013527 रही है। मोशन-कोटा के फाउंडर तथा सीईओ नितिन विजय ने बताया कि ऑफलाइन पढ़ाई तथा प्रश्न पत्रों का स्तर सामान्य होने के कारण इस वर्ष सभी कैटेगरी की कट-ऑफ बढ़ गई है। जनरल-केटेगरी की कटऑफ में लगभग 2%-का इजाफा हुआ है।ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस तथा एससी एवं एसटी-कैटेगरी की कट आफ में क्रमशः 6%,12%,8% एवं 11% की वृद्धि हुई है।

जेईई-एडवांस्ड की तुलनात्मक कट-ऑफ

  1. जनरल-कैटेगरी
    वर्ष-2019 : 89.7548849
    वर्ष-2020 : 90.3765335
    वर्ष-2021 : 87.8992241
    वर्ष-2022 : 88.4121383
    वर्ष-2023 : 90.7788642
  2. ओबीसी-एनसीएल केटेगरी
    वर्ष-2019 : 74.3166557
    वर्ष-2020 : 72.8887969
    वर्ष-2021 : 68.0234447
    वर्ष-2022 : 67.0090297
    वर्ष-2023 : 73.6114227
  3. ईडब्ल्यूएस-कैटेगरी
    वर्ष-2019 : 78.2174869
    वर्ष-2020 : 70.2435518
    वर्ष-2021 : 66.2214845
    वर्ष-2022 : 63.1114141
    वर्ष-2023 : 75.6229025
  4. एससी-कैटेगरी
    वर्ष-2019 : 54.0128155
    वर्ष-2020 : 50.1760245
    वर्ष-2021 : 46.8825338
    वर्ष-2022 : 43.0820954
    वर्ष-2023 : 51.9776027
  5. एसटी-कैटेगरी
    वर्ष-2019 : 44.3345172
    वर्ष-2020 : 39.0696101
    वर्ष-2021 : 34.6728999
    वर्ष-2022 : 26.7771328
    वर्ष-2023 : 37.2348772

जेईई-एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन आज से
जेईई-एडवांस्ड के लिए ऑनलाइन-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू होगी। ऑनलाइन-रजिस्ट्रेशन अंतिम तारीख 07 मई को शाम 5-बजे तक करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन-फीस 08 मई शाम 5-बजे तक जमा होगी। आगामी 04 जून को आयोजित की जाने वाली जेईई-एडवांस्ड,2023 प्रवेश-परीक्षा के लिए एडमिट-कार्ड 29 मई को जारी कर दिए जाएंगे।
जेईई एडवांस्ड परीक्षा में जेईई मेन रिजल्ट के टॉप दो लाख 50 हजार छात्र आवेदन करने के पात्र हैं। अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75% अंक प्राप्त करने चाहिए या संबंधित बोर्ड की कक्षा 12वीं परीक्षा में शीर्ष 20 परेंटाइल में होना चाहिए। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए, कक्षा 12वीं की परीक्षा में योग्यता अंक 65% होना चाहिए। वहीं, इनके अलावा विदेशी नागरिक और प्रवासी भारतीयों को भी आईआईटी में दाखिला मिलता है लेकिन उन्हें जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने की जरूरत नहीं होती है।

आंसर-की में हुए 27 बदलाव
एनटीए ने पांच दिन पहले जेईई मेन की फाइनल आंसर की जारी की थी। तभी से परिणाम इंतजार किया जा रहा था। फाइनल प्रोविजनल आंसर-की में एनटीए ने 27 बदलाव किए थे। इसमें 17 सवालों के जवाबों में बदलाव किया गया, 9 सवालों के जवाबों को ड्रॉप किया गया तथा 1 सवाल हिंदी माध्यम में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए ड्रॉप किया गया। फिजिक्स में दो सवालों के जवाब बदले गए, इसमें 10 अप्रैल को सुबह की शिफ्ट के इलेक्ट्रो मैग्नेटिक वेव तथा 12 अप्रैल को मॉर्निंग शिफ्ट में ग्रेविटेशन के जवाब शामिल हैं। इसी तरह मैथ्स में 13 सवालों के जवाबों में बदलाव हुए, इसमें से 6 सवालों के जवाब ड्रॉप किए गए। केमिस्ट्री में भी 11 सवालों के जवाबों में बदलाव किया गया। इसमें तीन सवालों के जवाब ड्रॉप किए गए।

दो अटेम्प्ट में हुई जेईई मेन परीक्षा

इस बार जेईई मेन परीक्षा में दो अटेम्प्ट हुए थे। पहले परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी एक बीच हुई। जनवरी सेशन का रिजल्ट 7 फरवरी को घोषित हुआ था। वहीं, जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का आयोजन 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल को किया गया था। 9.06 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें बीटेक के लिए 8.6 लाख छात्रों ने आवेदन किया, जिसमें 6 लाख छात्र तथा 2.6 लाख छात्राएं थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button