नशे का फायदा उठाकर सोने का चैन मोबाइल एवं गाड़ी लेकर फरार चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

चोर से बरामद की गई 40000 मूल्य की वस्तुएं
न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलोदा बाजार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलोदा बाजार तथा SDOP भाटापारा के मार्गदर्शन में थाना सिमगा निरीक्षक अमित कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में थाना सिमगा के अपराध क्रमांक 160/2023 धारा 379 भारतीय दंड विधान के प्रकरण में पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

मामले की संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सौरम केशर पिता एम एस केशर उम्र 36 साल साकिन शति नगर मंगला चौक थाना सिविल लाइन बिलासपुर जिला बिलासपुर छग० का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.04.2023 के बिलासपुर से अपने एक्टिवा क्रमांक CG10NB9496 को चलाते तिल्दा जाने के लिए निकला सिमगा में देशी शराब दुकान में शराब पिया उसके बाद नशा अधिक हो जाने से तिल्दा नहीं जा पाया एवं रात्रि होने से पुनः वापस बिलासपुर जाने के लिए एक्टिवा से निकला तब रास्ते में अधिक शराब सेवन कर लेने से नींद आने पर एचडीएफसी बैंक सिमगा के पास गाड़ी खड़ा कर सो गया। उसी समय कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा एक्टिवा क्रमांक CGION89496 कीमती 15000 कर एवं मोबाइल बीबी कंपनी कीमती 5000 रू का व सोने की चैन कीमती 25000 कुल जुमला कीमती 45000 को निकाल कर चोरी कर ले गया घटना की बात को अपने भाई लोकेश केशर व विरेन्द्र ठाकुर को बताया चोरी गये एक्टिवा का आसपास सिमगा में पता तलाश किया पता नहीं चला। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 160/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना दौरान आरोपी शेख आसिफ पिता शेख इस्माईल आम्र 34 साल साकिन इस्लाम अली का मकान लिमतरा थाना सिमगा जिला भाटापारा छ.ग. को पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया है जो घटना दिनांक को उक्त समान एक सोने की चैन एवं एक सफेद रंग की स्कूटी व एक बीवो मोबाईल को चोरी करना बताये तथा पर लिमतरा जाते समय वीबो मोबाईल कही गिर जाना बताये। आरोपी द्वारा चोरी किये समान एक सोने की चैन एवं एक सफेद रंग की स्कूटी क्रमांक CG10NB9496 को अपने घर से निकालकर पेश करने पर समक्ष गवाहन बरामद कर, आरोपी शेख आसिफ द्वारा के विरुद्ध अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से विधिवत दिनांक 30/04/2023 के गिरफ्तार कर आरोपी को ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कारवाही में सहायक उपनिरीक्षक विष्णु नारायण सिंह प्रधान आरक्षक रोशन मारकंडे आरक्षक लोकेश डडसेना बब्बू साहू अरविंद कौशिक का विशेष योगदान रहा है