पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जयंती पर हुई श्रद्धांजलि सभा

गौरेला:- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक एवं प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के 77वीं जयंती कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यालय जोगी निवास गौरेला में किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओ ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अजीत जोगी अमर रहें का नारा लगाए. जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास तिवारी ने कहा कि श्री जोगी कुशल प्रशासक एवं जनप्रिय राजनेता थे. जोगी जी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहते हुए अल्प समय में गरीबो, किसानों के उत्थान के साथ प्रदेश के तेजी से विकास के लिए लिए कई योजनाए शुरू किए थे जिसे अभी तक प्रदेशवासी याद करते हैं. आयोजन को ग्रामीण जिलाध्यक्ष रामशन्कर राय, विधायक प्रतिनिधि गणेश जायसवाल एवं पेन्ड्रा ब्लाक अध्यक्ष मूलचंद कुशराम ने भी संबोधित किया. कार्यकर्ताओं ने ज्योतिपुर गौरेला स्थित उनके ग्रेव यार्ड पर भी मोमबत्ती जला कर पुष्प चढ़ाएं तथा सेनटोरियम स्थित जिला अस्पताल में मरीजो को फ़ल वितरित भी.

किया.इस आयोजन मे वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश जायसवाल, प्रदेश महामंत्री सुनील गुप्ता, अशोक साहू, विधायक प्रतिनिधि निर्माण जायसवाल, आदिवासी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुमन सिंह, अधिवक्ता निशार अहमद, जिला कोषाध्यक्ष गणेश पांडे, रामभजन फ़ौजी, सम्भागीय प्रवक्ता ठाकुर अर्जुन सिंह, सुरेश पैकरा, गौरेला नगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, पेन्ड्रा नगर अध्यक्ष संतोष साहू, गौरेला ब्लॉक ग्रामीण अध्यक्ष मुकेश चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती जयश्री कुशराम, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीरजा स्वामी, पेन्ड्रा ब्लाक महामंत्री चौबे जैन, साजन गुप्ता, ऋतुराज शर्मा, मनोज साहू, रिजवान अंसारी, प्रदीप श्रीवास्तव, युवा नेता सुमित श्रीवास, विजय यादव, विनय साहू, राहुल साहू, रुही अंसारी गोपाल धुर्वे सहित जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे!