बीजादुतीर स्वयंसेवको का क्षमतावर्धन कार्यशाला –

बीजापुर – जिला प्रशासन,महिला एवं बाल विकास विभाग तथा यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में किशोर सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में बीजादूतीर स्वयंसेवको का एकदिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला समन्वयक लेखिका साहू द्वारा किया गया l जिसमे यूनिसेफ राज्य सलाहकार डॉ. नेहा सिंह द्वारा स्वस्थ किशोरावस्था के विभिन्न विषयो पर स्वयंसेवको का क्षमतावर्धन किया गया .

जिसमे बाल विवाह रोकथाम सम्बन्धी जानकारी , लिंगभेद , यौन एवं प्रजनन सम्बन्धी जानकारी तथा माहवारी स्वच्छता के विषय में विभिन्न खेल गतिविधियों के माध्यम से जानकारी दी गई l कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बीजादूतीर स्वयंसेवको का क्षमतावर्धन करना एवं स्वयंसेवको के माध्यम से जमीनी स्तर पर लोगो को जागरूक करना है l