हैदराबाद ने दिल्ली को 9 रनों से दी मात

आईपीएल 2023 का 40वां मैच में शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इसमें दिल्ली कैपिटल और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला हुआ। मैच में हैदराबाद ने बाजी मारी और दिल्ली को 9 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा (67) और हेनरी क्लासेन के नाबाद 53 रन की बदौलत 197 रन का स्कोर बनाया। मिचेल मार्श ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में कप्तान डेविड वॉर्नर को शून्य के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। हालांकि इसके बाद फिल सॉल्ट (59) और मिचेल मार्श (63) के बीच शतकीय साझेदारी हुई। दोनों के आउट होने के बाद दिल्ली संभल नहीं पाई और 188 रन ही बना सकी। मार्कंडेय ने दो विकेट लिए।
DC vs SRH की प्वेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, रिपल पटेल, फिल साल्ट (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अनरिख़ नॉर्खिए, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार
सनराइजर्स हैदराबाद : मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, हैरी ब्रूक, अब्दुल सदम, मयंक मारर्कंडे, भवुनश्ेवर कुमार, अकील हुसैन, उमरान मलिक।