बेंगलुरु ने लखनऊ को 28 रनों से हराया

आईपीएल 2023 क 43वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच हुआ। रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने टॉस जीता। पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच को आरसीबी ने 18 रन से जीत लिया। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पहली पारी में मेहमान टीम ने 126 रन बनाए। वहीं, इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरे लखनऊ के बल्लेबाजों ने काफी साधारण बल्लेबाजी की जिसकी वजह से मेजबान टीम 18 रन से मुकाबला हार गई। बैंगलोर की ओर से विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने 44 गेंदों पर 50 रन की शानदार साझेदारी बनाई। इन दोनों की साझेदारी एक और बार देखने को मिली।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ : के एल राहुल, काइल मेयर्स, मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, के गौतम, नवीन उल हक़, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर
बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल,अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैशाख, जॉश हेज़लवुड, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल