जल जीवन मिशन के कार्यो में धीमी प्रगति की शिकायतों को लेकर कलेक्टर ने ली ठेकेदारों की बैठक

गुणवत्ता पूर्ण पाइप लाईन का विस्तार 31 मई तक पूर्ण करने के निर्देश

गौरेला:- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यो में धीमी प्रगति एवं गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज ठेकेदारों की बैठक ली। कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित बैठक में उन्होने पंचायतवार मिशन के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तथा प्रशासकीय स्वीकृति, कार्यादेश एवं अनुबंध होने के बावजूद भी कार्य की प्रगति में कम प्रतिशत वाले ठेकेदारों के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हे कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने गुणवत्तापूर्ण पाईप लाईन का विस्तार और टंकी निर्माण का कार्य एकसाथ शुरू करने कहा ताकि दोनो कार्य साथ-साथ पूर्ण हो सके। उन्होने पाईप लाईन का विस्तार 31 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि पाइप लाइन के लिए खोद गए गढ्ढों एवं तोड़े गये सीसी रोड की मरम्मत बरसात से पहले कर लें, किसी भी स्थिति में पाइप लाइन को खुला नहीं छोड़ना है। उन्होने सभी ठेकेदारों को डायरी संधारित करने और पंचायतों से समन्वय कर छुट-पुट समस्याओं को व्हाट्सअप गु्रप में शेयर कर निराकृत कराने कहा। उन्होने जिन पंचायतों में जन जीवन मिशन का कार्य पूर्ण हो गया है, उसकी जलापूर्ति टेस्टिंग एवं थर्ड पार्टी से गुणवत्ता की जांच कराकर पंचायतों को हैंडओवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिन योजनाओं में सोलर पावर पंप लगना है, उसके लिए क्रेडा के अधिकारी को एजेंसी तय करने और टीम बनाकर एक सप्ताह के भीतर सर्वे कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों, जिन्हें विकासखंड स्तर पर प्रभारी अधिकारी बनाया गया है, उन्हे हर सप्ताह मिशन के कार्यो की प्रगति की समीक्षा कर अवगत कराने कहा। बैठक में कार्यपालन अभियंता आर. के. उरांव ने बताया कि जन जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 222 ग्रामों में 74 हजार 838 घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने के लिए 563 योजना, लागत राशि 327 करोड़ 91 लाख की प्रशाकीय स्वीकृत प्राप्त है। अब तक 26 हजार 114 घरेलू नल कनेक्शन के कार्य पूर्ण किए जा चुके है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button