छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने में होगी भर्तियां, CM बोले, राज्यपाल के हस्ताक्षर से मिलेगा न्याय
राज्यपाल नए विधेयक पर हस्ताक्षर करें तभी सही न्याय मिलेगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे भर्तियों का रास्ता खुलेगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा है, छत्तीसगढ़ के युवाओं के खिलाफ भाजपा के षड्यंत्र के विरुद्ध हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, पिछली सरकार ने हाईकोर्ट में अपना पक्ष ठीक से नहीं रखा था। वर्ष 2012 का केस था। उसे खारिज किया गया था, क्योंकि दस्तावेज नहीं थे। हमने इस निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. तो आज स्टे मिला है। मैं समझता हूँ. कि इससे अब भर्ती खुलेगी। बहुत सारे विभागों में भर्तियां रुकी हुई थी। अब उसकी शुरुआत हो जाएगी। प्रदेश के युवाओं के लिए यह यहा लाभदायक फैसला है।
सच्चाई युवाओं के सामने : रमन सिंहआरक्षण के फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी ट्वीट में लिखा है कि भाजपा सरकार ने पहले ही बहुत गंभीरता से विचार कर 58 फीसदी आरक्षण लागू किया था और आज सर्वोच्च न्यायालय ने इस पर मुहर लगाकर युवा साथियों के लिए भर्ती के रास्ते खोल दिए हैं। इस 58 फीसदी आरक्षण में बाधक बनने वाली कांग्रेस सरकार की सच्चाई अब युवाओं के सामने है।