भाजपा द्वारा लागू 58 प्रतिशत आरक्षण से सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्टे हटाना भाजपा की आरक्षण पर प्रतिबद्धता की जीत: ननकीराम कंवर

गौरेला:- सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आदिवासियों के 32 प्रतिशत आरक्षण पर लगी रोक को हटाने पर भारतीय जनता पार्टी जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही द्वारा प्रेसवार्ता जिला भाजपा कार्यालय गौरेला में सम्पन्न हुई. पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री रामपुर के विधायक ननकीराम कंवर ने कहा की हम आरक्षण पर सुप्रीम के फैसले का अभिनन्दन करते हैं. इस फैसले से ना केवल प्रदेश की तात्कालीन भाजपा सरकार का 58 प्रतिशत के आरक्षण का फैसला सही साबित हुआ बल्कि कांग्रेस जिस तरह इस मामले में भी दोहरी राजनीति करती रही है उसका भी पर्दाफाश हुआ है
अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को भी यह समझ लेना चाहिये की वे संविधान से ऊपर नही है आरक्षण का मामला जब हाईकोर्ट में था तब भी कांग्रेस ने जानबूझकर केस कमजोर किया, कोर्ट में अपना पक्ष सही से नही रखा जिस कारण वह हाईकोर्ट में मुकदमा हार गई. इस तरह से कांग्रेस ने लगतार वंचित वर्गों से छल किया है. भाजपा यह मांग करती है कि अब ऐसी सभी बहानेबाजी को छोड़कर कांग्रेस सरकार जल्द से जल्द सभी खाली पदों पर पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुये भर्तियां शुरू करें. युवाओं के भविष्य से सम्बंधित ऐसे महत्वपूर्ण विषय पर किसी भी तरह की हीलाहवाली अब भाजपा बर्दाश्त नही करेगी. प्रदेश के युवा भी इसे सहन नही करेंगे.
प्रेस वार्ता के आरंभ में जिला भाजपा मीडिया प्रभारी बालकृष्ण अग्रवाल ने अतिथि और पत्रकारों का परिचय कराया आभार जिला भाजपा उपाध्यक्ष कुबेरसिंह सर्राटी ने व्यक्त किया!
इस प्रेस वार्ता के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैया सिंग राठौर, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजलालसिंग राठौर, महामंत्री राकेश चतुर्वेदी, लालजी यादव, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश दुबे, जिला मीडिया सह प्रभारी तापस शर्मा, समीरा पैकरा, प्रणव मरपच्ची, आशीष गुप्ता, विभा नहरेल, मण्डल अध्यक्ष राजकुमार रोहणी, शंकर चक्रधारी, गोविंद केशरवानी, विजय राठौर, अशोक पेन्द्रों, तुलसा सोलंकी सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे!