मुख्यमंत्री पहले 4 साल का बकाया राशि युवाओं को दे: युवा मोर्चा
भाजपा युवा मोर्चा ने रोजगार कार्यालय घेराव एवं तालाबन्दी का किया कार्यक्रम

गौरेला:- छत्तीसगढ़ सरकार बेरोजगारों को छलने का कार्य कर रही है, मुख्यमंत्री बेरोजगारों को 4 साल का बकाया बेरोजगारी भत्ता प्रदान करें उक्त बातें युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने कहीं!
भाजपा युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के आवाहन पर प्रत्येक जिला मुख्यालयों में बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए रोजगार कार्यालय के घेराव एवं तालाबंदी का कार्यक्रम रखा गया इसी तारतम्य में जीपीएम जिले में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकुर गुप्ता के नेतृत्व में घेराव कार्यक्रम एवं ज्ञापन सौंपा गया!
इस अवसर पर युवाओं ने भूपेश बघेल एवं कांग्रेस सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की पुलिस प्रशासन ने युवाओं को रोकने हेतु बैरिकेडिंग भी की थी फिर भी युवा रोजगार कार्यालय तक पहुँचने में सफल रहे!
इस अवसर पर पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की!
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया राठौर, राकेश चतुर्वेदी, लालजी यादव, बृजलाल राठौर, समीरा पैकरा, मुकेश दुबे, विभा नहरेल, सन्दीप जायसवाल, राजा उपेंद्र बहादुर, कुबेर सर्राती, दिलीप यादव, रानू नामदेव, बालकृष्ण अग्रवाल, राजकुमार रोहणी, रमेश तिवारी, शंकर चक्रधारी, मनीष श्रीवास, आशीष गुप्ता, प्रणव मरपच्ची, पवन पैकराभाजयुमो जिला प्रभारी सुश्री गौरी गुप्ता जिला उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, सौरभ अग्रवाल, महामंत्री सिद्धार्थ दुबे, अमरदीप जयसवाल, बंटी साहू, भावेश केसरवानी, विपुल बंसल, संदीप मिश्रा, अजय तिवारी, अनुपम पांडे, दिलशाद इराकी, रजनीश तिवारी, मंडल अध्यक्षों में प्रखर नामदेव, करण साहू, विक्की मिश्रा, आकर्ष प्रताप सिंह, लवकेश गुप्ता, तनिष्क खंडेलवाल, अरिहंत जैन,श्रेयांश श्रीवस, विकाश साहू, अमन गुप्ता, रामा अग्रवाल, आशीष सोनवानी, मनीष शर्मा, अनीश तिवारी सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने रोजगार कार्यालय का तालाबंदी किया।