छत्तीसगढ़ में पहली बार जे सी आई रायपुर वामा कैपिटल द्वारा *वुमन ड्राइव चैलेंज कराया जा रहा है।जिनका मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा है।
भारत में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत वामा सदस्य ने की

यातायात नियमों का रखो ध्यान
दुर्घटनाओं पर लगाओ पूर्ण विराम
जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल तीन दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत करेगी । वामा अध्यक्षा जे सी शिखा गोलछा ने वुमन ड्राइव चैलेंज प्लान किया है 11 मई से 13 मई तक महिलाओं द्वारा खुद कार ड्राइव करके जागरूकता अभियान चलाएगी
Day-1: रायपुर से कान्हा किसली लगभग 230 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी
Day-2: कान्हा किसली से नागपुर तकरीबन 260 किलोमीटर की यात्रा
Day-3: नागपुर से रायपुर की यात्रा लगभग 285 किलोमीटर तय करके शाम को रायपुर प्रस्थान
इन तीन दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान तीन राज्य छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र राज्यों के लोगों को जागरुक करते हुए यह अभियान अपने तय समय में रायपुर पहुंचेगी रास्ते में जितने भी गांव शहर कस्बे मिलेंगे वहां के होटल ढाबा बस स्टैंड टैक्सी स्टैंड में आने जाने वाले नागरिकों ,वाहन चालकों ,यात्रियों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों की जानकारी एवं फ्लायर बाटे जाएंगे। जानकारी कुछ इस प्रकार हैं:-
# दुर्घटनाओं से रखना है दूरी तो हेलमेट है सबसे जरूरी
# वाहन नियंत्रित गति से चलाएं जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाए
# चलाएं आप कोई भी वाहन यातायात नियमों का सदैव करें पालन
# सड़क सुरक्षा को अपनाएं जीवन को खुशहाल बनाएं
# दुर्घटनाओं से तब बच पाएंगे जब नियमित सीट बेल्ट लगाएंगे
#जानता है देश का हर बच्चा सबसे जरूरी है सड़क सुरक्षा
झ# ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें ड्राइविंग लाइसेंस हाथ रखे
#अपने गाड़ियों की जांच नियमित कराएं
वूमेन ड्राइव चैलेंज कोऑर्डिनेटर जैसी शीतल उपाध्याय और डायरेक्टर जेसी कल्पना गुप्ता है l
वामा परिवार में कई वुमन महिला ड्राइवर भी है जो इस सड़क सुरक्षा अभियान में शामिल होकर महिलाओं द्वारा भारत की आम जनता के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत कर रही है।
यह चैलेंज सभी महिलाओं के लिए वह इस अभियान से जुडकर देश के प्रति अपनी सेवाएं समर्पित कर सकती हैं
उपरोक्त जानकारी, इस अभियान की संस्था की पी आर ओ जैसी सुमन दीवान ने दी