नंदकुमार साय ने जाहिर की विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा
कांग्रेस प्रवेश करने के बाद आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।

रायपुर । पं दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में आयोजित आभार सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे साय ने कहा कि लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए जनप्रतिनिधि बनना जरूरी है।
उनकी भी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा है। जब उनसे सवाल किया गया कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे तो साय ने कहा कि वह अपने क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे। कुनकुरी और पत्थलगांव आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित सीट है। जहां से तय हो जाएगा, वहां से चुनाव लड़ लेंगे।
साय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सरकार गोठान को मजबूत करने का काम कर रही है। स्वसहायता समूह को आर्थिक सहायता दी जा रही है। यह काम लंबे समय तक चलेगा, तो प्रदेश में बदलाव साफ नजर आएगा। साय से जब यह सवाल किया गया कि वह लंबे समय तक राजनीति में कांग्रेस के खिलाफ थे, अब यह कैसा महसूस कर रहे हैं। इसके जवाब में साय ने कहा कि यह निर्णय कठिन तो था, लेकिन यहां अच्छे लोग हैं। लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए जनप्रतिनिधि बनना जरूरी है।