सी.जी काॅलेज आफ नर्सिंग में सक्षम द्वारा सूरदास जयंती मनाई गई

इस कार्यक्रम कि शुरूवात दीप प्रज्वलन द्वारा हुई उसके पश्चात् सौभाग्य दुबे जी द्वारा सुरदास जी के गीत कि सुन्दर प्रस्तुती हुई, कार्यक्रम में सक्षम संस्था की जानकारी रामजी राजवाडे़ जी द्वारा दी गई, कार्यक्रम में गणेश आई विनायका हास्पीटल के डाॅ. अनिल गुप्ता जी द्वारा नेत्रदान के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई कि एक व्यक्ति के नेत्रदान से 4 लोगों को आंख की रोशनी मिलती हैं और नेत्रदान संबंधी अनेक भ्रांतियों को दूर किया, कार्यक्रम में सुगंधा जैन दिल्ली की सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता द्वारा कंज्युमर ला, पाक्सो एवं पाॅश (कार्य क्षेत्र में महिलाओं के अधिकार एवं प्रताड़ना) पर जानकारी दी गई।
60 से ज्यादा लोगों ने नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा एवं लगभग 10 लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम के अंत में डाॅ. सुरेन्द्र शुक्ला सक्षम के प्रांताध्यक्ष ने सभी का आभार माना कार्यक्रम में नर्सिंग कालेज के संचालक डाॅ. नवीन बागरेचा जी एवं डाॅ. भारवी तथा काॅलेज की छात्राएं एवं स्टाफ मौजुद थे। सक्षम से प्रांत महिला प्रमुख इंदिरा जैन, सह प्रमुख सुनीता चंसोरिया,संगीता चैबे जिलाध्यक्ष,पद्मा शर्मा प्रवभ प्रकोष्ठ अध्यक्ष, जीतमल जैन, डाॅ. नरेन्द्र पांडेय, सतीश राजवाडे़ आदि मौजूद। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।