‘हप्पू की उलटन पलटन’ की ज़ारा वारसी ने बताया कि इंडस्ट्री में किसने दिलाया उन्हें बड़ा ब्रेक

एण्डटीवी की घरेलू कॉमेडी ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में चमची का किरदार निभा रहीं ज़ारा वारसी ने बतौर एक बाल कलाकार लंबा सफर तय किया है। अपने किरदार चमची, जोकि कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) की चहेती पोती और हप्पू (योगेश त्रिपाठी) और राजेश (कामना पाठक) की बेटी है, के साथ ज़ारा पिछले चार सालों से दर्शकों को गुदगुदा रही हैं। इस इंटरव्यू में ज़ारा ने मनोरंजन उद्योग में अपने सफर और इस पर बेबाकी से बात की है कि उनके मौजूदा शो ने उन्हें कैसे घर-घर में एक जाना-पहचाना नाम बना दिया है।

आपको ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में चमची की भूमिका निभाने में कितना मजा आता है?

मुझे इस किरदार की हर बात पसंद है और मैं इसके साथ पूरी तरह से रिलेट करती हूँ। मेरा किरदार एक प्यारी-सी और जिंदादिल लड़की चमची का है, जिसका अपने भाई-बहनों से रिश्ता बड़ा ही मजबूत है। यह भूमिका मेरी असल जिन्दगी का व्यक्तित्व दिखाती है, क्योंकि अपने परिवार के बड़ों का मैं काफी आदर करती हूँ और मेरा अपने परिवार से काफी करीबी रिश्ता है। इस भूमिका से मुझे पेशेवर सफलता, पहचान और मायने रखने वाले तथा महत्वपूर्ण रिश्ते मिले हैं। इस शो में मेरा किरदार अपनी दादी (कटोरी अम्मा) के सबसे करीब है, जिसे हिमानी शिवपुरी जी अदा कर रही हैं।

वह हर काम में एक-दूसरे का साथ देती हैं और मेरा किरदार तो अपनी दादी की असली ‘चमची’ की तरह है। हमारे किरदारों के नाम भी ‘कटोरी’ और ‘चमची’ हैं (हंसती हैं)। मैंने कभी अपनी असली दादी को नहीं देखा। उनका निधन मेरे जन्म से पहले ही हो गया था और मेरी जिन्दगी में दादी माँ के प्यार और देखभाल की कमी थी, जब तक कि मैं ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में नहीं आई थी।

इस शो के कारण मुझे हिमानी मैडम से मिलने का सौभाग्य मिला और वह मेरी देखभाल करने वाली दादी बन गईं। उनके लिये मेरे प्यार और लगाव को शब्दों से नहीं समझाया जा सकता। उन्हें मेरी पढ़ाई में दिलचस्पी है और मेरे आॅन-स्क्रीन परफाॅर्मेंस को सुधारने के लिये वह कीमती मार्गदर्शन देती हैं। उनका ज्ञान और अनुभव अनमोल है और मैं लगातार उनसे सीखती हूँ।

2. क्या लोग कभी-कभी असल जिन्दगी में भी आपको ‘चमची’ कहते हैं?

मेरे स्कूल के सहपाठी, जो मुझे इस नाम से चिढ़ाते थे, वही ध्यान देते हैं। हालांकि, मैं इसे अलग तरीके से लेती हूँ। मेरा मानना है कि अपनी भूमिका के लिये पहचाना जाना दर्शकों द्वारा उसे पसंद किये जाने का सबूत है। इसके अलावा, मुझे यह नाम प्यारा लगता है।

3. ‘चमची’ के तौर पर आपका सफर कैसे शुरू हुआ?

यह एक दिलचस्प कहानी है। मेरे ऑन -स्क्रीन पिता दरोगा हप्पू सिंह का किरदार निभा रहे योगेश त्रिपाठी सर और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में टिल्लू बने सलीम जै़दी सर एक इवेंट में लखनऊ आए थे। वह इवेंट एक टैलेंट हंट आॅडिशन जैसा था और वे दोनों मेरे डांस से प्रभावित हुए और उन्होंने मुझे एक्टिंग करने की सलाह दी।

हमने एक-दूसरे के नंबर लिये और उनकी सलाह पर मैं अपनी माँ के साथ मुंबई आ गई और फिर उन्ही की मदद से मुझे ‘भाबीजी घर पर हैं’ में एक कैमियो रोल मिला। शो के निर्देशक शशांक बाली जी को मेरा काम पसंद आया, लेकिन फिर मुझे ज्यादा काम नहीं मिला, इसलिये मैं वापस अपने होमटाउन बरेली लौट गई।

लेकिन मुझे आश्चर्य हुआ, जब सात महीने बाद मुझे टीम का काॅल आया कि वे ‘भाबीजी घर पर हैं’ के विस्तार के तौर पर एक शो कर रहे हैं, जिसमें दरोगा हप्पू सिंह का किरदार है और वे मुझे हप्पू सिंह के नौ बच्चों में से एक की भूमिका में लेना चाहते थे। मेरे लिये यह सपने के सच होने जैसा था और मैंने बिना सोचे अपना बैग पैक किया और फिर से अपनी माँ के साथ मुंबई आ गई।

4. एक्टर बनना आपकी पसंद थी या किस्मत?

जब मैं चार साल की थी, तब से आइने के सामने खड़े होकर अपने परिवार के लोगों और टीवी शोज के किरदारों की नकल किया करती थी। मेरी माँ और दूसरे रिश्तेदार एक्टिंग पसंद करते थे और उनका मानना था कि मुझमें एक्टर बनने की क्षमता है। हालांकि, मेरी माँ के अटूट दृढ़संकल्प और प्रयास से मुझे इंडस्ट्री में आने का रास्ता मिला। उनकी लगातार कड़ी मेहनत के कारण मैं आखिरकार एक्टर बन गई और अब मुझे यह प्रोफेशन पसंद है।

5. आपकी ऑन-स्क्रीन माँ राजेश (कामना पाठक) के साथ आपके रील्स को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है…

डांस ड्यूओ के तौर पर हमें जो प्यार और तारीफ मिल रही है, वह सचमुच बेहतरीन है। मेरी पार्टनर कामना दी और मुझे डांस का गजब का जुनून है और अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डांस रील्स से रोमांचित होते रहते हैं। एक दिन हमने एक ट्रेंडिंग भोजपुरी गाने का वीडियो बनाया, जिसे कामना दी ने अपने हैण्डल पर शेयर कर दिया। थोड़ी ही देर में उसे एक लाख व्यूज मिले और हम ऐसा और भी ज्यादा कंटेन्ट बनाने के लिये प्रेरित हुए। अब हमें डांस करने वाली माँ-बेटी की सबसे बढ़िया जोड़ी के रूप में पहचाना जाता है।

6. कोई ड्रीम रोल?

एक्टिंग के साथ-साथ डांस के लिये अपने जुनून को देखते हुए, आखिरकार मैं चाहती हू कि मुझे बाॅलीवुड के एक बायोपिक में किसी मशहूर डांसर का किरदार निभाने का मौका मिला। वह आदर्श भूमिका होगी, जो मेरी इन दो पसंदीदा चीजों को बिलकुल बढ़िया तरीके से मिला देगी।

ज़ारा वारसी को ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में चमची की भूमिका में देखिये, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10:00 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button