दरिमा एयरपोर्ट में हुई फ्लाइट की ट्रायल लैंडिंग, कैप्टन ने कहा- काफी खूबसूरत रनवे, जानिए कितना होगा किराया

अंबिकापुर.  सरगुजा जिले के मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा में 4 मई गुरुवार की दोपहर फ्लाइट लैंडिंग की टेस्टिंग हुई। इसके साथ ही आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। रायपुर से पहुंची फ्लाइट ने दोपहर करीब 3.25 बजे दरिमा एयरपोर्ट पर लैंडिंग की। इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया भी मौजूद रहे। फ्लाइट की लैंडिंग से मंत्रियों सहित वहां मौजूद अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों व आम जनता के चेहरे खिल उठे। अब लोगों की उम्मीद जग गई है कि वे भी अंबिकापुर से देश के अन्य जगहों के लिए फ्लाइट सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहली लैंडिंग हुई है, यह खुशी की बात है। दशकों से इंतजार था आज उस दिशा में हमलोग बढ़ गए हैं। अपनी अनुमति देने 9 मई से 12 मई के बीच डीजीसीए की टीम आ सकती है। अंतिम निरीक्षण के बाद संभवत: 1 माह के भीतर परमिशन मिल जाएगा।
मंत्री बोले- ट्रायल में सब ओके
जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि हमारे सीएम की यह विशेष पहल थी कि अंबिकापुर में हवाई सेवा प्रारंभ हो। सभी को बधाई देता हूं कि काफी कम समय में मंत्रीगणों व जिला प्रशासन ने बेहतर काम किया। हवाई सेवा प्रारंभ हो रही है, यह निश्चित रूप से अच्छी पहल है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सरगुजा के लिए हवाई सेवा मिलना एक बड़ी उपलब्धि है। इसका इंतजार काफी समय से था। समय तो लग गया लेकिन अब चालू हो गया। पायलटों ने भी एयरपोर्ट की काफी तारीफ की।
एयरपोर्ट बनने के बाद पहली बार ट्रायल
पूर्व में दरिमा को हवाई पट्टी के नाम से जाना जाता था। ऐसे में यहां फ्लाइट की लैंडिंग पहले भी हो चुकी थी, लेकिन मां महामाया एयरपोर्ट बनने के बाद आज पहली लैंडिंग हुई है। लैंडिंग के आधे घंटे बाद ही फ्लाइट वापस रायपुर के लिए रवाना हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button