मंदिर में चोरों ने किया हाथ साफ, कैमरें में कैद हुई घटना

गौरेला/पेण्ड्रा: जिले के पेंड्रा थाना इलाके के केडिया बाड़ा के हनुमान मंदिर में बुधावर की सुबह अज्ञात चोर ने चोरी की, चोर मंदिर परिसर में लगे चांदी के छत्र, मुकुट और दान पेटी में रखे पैसे चुराकर फरार हो गए. घटना को लेकर अविचल अग्रवाल ने पेंड्रा पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है!
मंदिर कमेटी के जानकारी दी कि सुबह जब मंदिर खोलने का समय हुआ तो अंदर सब बिखरा हुआ था. चोरों को अंदर रखे चांदी के छत्र, मुकुट व दान पेटी में रखे पैसों की पूरी जानकारी थी. चोर बुधवार की सुबह 4 बजकर 13 मिनट पर अपनी बाइक से हनुमान मन्दिर पहुंचा. सुबह 4 बजकर 21 मिनट में मन्दिर से चोरी करके भाग जाता है.
इस चोरी की पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. केड़िया बाड़ा में स्थित हनुमान मंदिर हजारों लोगों की आस्था का केंद्र है. मंदिर में मंगलवार व शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु लोग दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं!
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं नागरिकों ने जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है!
चोरों के हौसले बुलंद, कुछ दिन पहले भी गौरेला के मंदिर में हुई है चोरी
इस चोरी के कुछ दिन पहले ही गौरेला के गुरुकुल प्रांगण में बने शिव मंदिर में चोरों ने धावा बोला था वहां से भी मंदिर की घण्टी, दान पेटी का पैसा और भी पूजन में उपयोग होने वाली विभिन्न सामग्रियों पर हाथ साफ किया था जिसकी रिपोर्ट मंदिर के पुजारी द्वारा गौरेला थाने में दर्ज कराई गई थी!