श्रुति संगीतालय गौरेला द्वारा सप्तदिवसीय कार्यशाला का प्रारंभ

गौरेला- श्रुति संगीतालय की सात दिवसीय संगीतकीय कार्यशाला का प्रारंभ मां सरस्वती के सम्मुख संगीत प्रेमी शिक्षक अमिताभ चटर्जी एवं दुर्गेश दुबे द्वारा दीप प्रज्ज्वलन सह वंदना के साथ हुआ।
रेस्ट हाउस रोड में प्रारंभ हुए इस कार्यशाला के प्रशिक्षक रोहित तिवारी ने रूपरेखा रखते हुए बताया कि इन सात दिवसों में बच्चों को सरस्वती वंदना, गुरु वंदना, स्वागत गीत, प्रेरणा गीत, देशभक्ति गीत, भजन, ऋतु गीत आदि सिखाया जाएगा। इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों में कला संस्कृति के प्रति सहज अनुराग समर्पण उत्पन्न करना है ।
संगीत बच्चों के मन-मानस को आयु-जनित दोषों से दूर रखकर चारित्रिक व आध्यात्मिक उन्नति की ओर अग्रसर करता है।
आज जबकि चहुंओर संगीत के नाम पर फ़ूहड़ गानों का माहौल छाया है, ऐसे समय में यह संगीतालय बच्चों के बिगड़ते वातावरण से चिंतित अभिभावकों के लिए संतोष की रिमझिम फुहार लेकर आया है। इस कार्यशाला को लेकर पालकों एवं बच्चों में अत्यंत उत्साह है।
साथ ही पियानो एवं हारमोनियम शिक्षण की भी सात दिवसीय कार्यशाला चल रही है जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों की नाज़ुक उंगलियां मोबाईल गेम छोड़ कर कैसियो की बोर्ड पर सात स्वरों से खेल रही हैं । पालकों ने उक्त कार्यशाला के प्रारंभ होने पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की है।