मां-बेटे को ट्रक ने मारी ठोकर, मौके पर महिला की मौत, अस्पताल में युवक लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग

गौरेला/पेण्ड्रा/मरवाही:- मरवाही क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को अपने चपेट में ले लिया. हादसे में मौके पर ही मां की मौत हो गई, वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई है!
जानकारी के अनुसार, समुदलयी मंदिर से घर लौट रहे बाइक सवार मां-बेटे को लोहारी पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक ने चपेट में लिया, मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल बेटे का इलाज जारी है. मृतक सरस्वती और घायल बेटा रामकुमार नेटी पसान थाना क्षेत्र के तुलमुल कर्री के निवासी हैं. घटना को अंजाम देने वाले ट्रक ड्राइवर को मरवाही पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, मरवाही पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है!
लगातार हो रहे है सड़क हादसे
जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के क्षेत्रों में लगातार सड़क हादसों में वृद्धि देखी जा रही है बड़े वाहनों की चपेट में आने से माह भर में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी जान गवाँ दी, और कई लोगों को गम्भीर रूप से घायल होने पड़ा! प्रशासन लगातार सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाकर लोगों को जागरूक कर रहा है फिर भी सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहे है!
यातायात नियमों के लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लोगों को हेलमेट का प्रयोग जरूर करना चाहिए: प्रवीण द्विवेदी( यातायात प्रभारी जीपीएम)