मिग-21 विमान क्रैश, दो की मौत

जयपुर । राजस्थान के हनुमानगढ़ में सेना का विमान क्रैश हो गया। मिग-21 के क्रैश होने से दो लोगों की मौत की सूचना है। एयरफोर्स की ओर से आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।
शुरुआत जानकारी के मुताबिक, विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने उसे खेत में क्रैश करने की कोशिश की, जो खेत में ही बने एक मकान पर जा गिरा।
दोनों पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से निकलने में कामयाब रहे, लेकिन घर में मौजूद दो लोगों की मौत हो गई है। आगे की जांच की जा रही है। राजस्थान के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
ख़बरों के अनुसार, भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। पायलट सुरक्षित है।