जिला अस्पताल बना शराबियों का अड्डा प्रशासन को दी खुली चुनौती ।

1) सीएमएचओ आखिर कब लेंगे संज्ञान में ?
2) जिला अस्पताल व्यवस्था की स्थिति कब सुधरेगी ?
3) क्या जिला अस्पताल चल रहा है राम भरोसे ?
जिला अस्पताल प्रबंधक कब जागेंगे नींद से??
4) अस्पताल के शासकीय कर्मचारी के द्वारा ही ड्रेसिंग करने का मांगा जा रहा है पैसा?
कोरिया- जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के चिकित्सालय में जितने मरीज नहीं देखने को मिलते हैं उससे ज्यादा जगह जगह पर शराब की बोतल दिखाई देती है ।
आपको बता दे कि जिला अस्पताल के सामने बैकुंठपुर कोतवाली थाना के सामने ही जिला अस्पताल हैं जिसके अंदर ही शराबियों ने खुला चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं जहां पर जिला अस्पताल की लापरवाही की वजह से जिला अस्पताल शराबियों का अड्डा बन तक नजर आ रहे हैं आपको बता दें कि यहां पर एक भी गार्ड की व्यवस्था नही हैं जिसमें रात के समय में शराबियों के द्वारा अस्पताल में शोरगुल भी किया जाता है,व मरीजों के साथ बदतमीजी व हाथापाई भी की जाती है ।
जिला अस्पताल कोरिया के सलाहकार व जिला अस्पताल अधीक्षक के द्वारा
मिली सूत्रों के अनुसार जिला अस्पताल बैकुंठपुर के सलाहकार को कई बार कलेक्टर के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी हो चुका है वर्तमान विधायक एवं संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव के द्वारा भीनिरंतर कोशिश किया जा रहा है कि जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में बेहतर व्यवस्था आम मरीज एवं लोगों को मिले उनकी जिला अस्पताल के सलाहकार के द्वारा प्रशासन और कलेक्टर कोरिया की बातों को भी अनदेखा किया जा रहा है।
पूर्व में पटना उप स्वास्थ्य केंद्र में एक एक्सीडेंट केस पटना अस्पताल में आया हुआ था,जिसमें ड्रेसर के द्वारा नशे की हालत में पाया गया वह एक्सीडेंट व्यक्ति के द्वारा उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी गाली गई है। जिसकी पुष्टि वहां की रात्रि काल के डॉक्टर के द्वारा भी की गई है, कि यह व्यक्ति नशे के हालत में है अभी इसे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है किस व्यक्ति से क्या ले रहा है वह किस व्यक्ति से पैसे की डिमांड कर रहा है। ड्रेसिंग का नशे की हालत में ड्रेसर ने शासकीय जिला चिकित्सालय में मांगा पैसा।
मरीज ने कहां की सोशल मीडिया के जरिए आपके पैसे का हिसाब जरूर किया जाएगा।