तेज रफ़्तार ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर : 8 की मौत, कई घायल

मुरादाबाद । यूपी के मुरादाबाद में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्रक ने मिनी लोडर (पिकअप) को टक्कर मार दी। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी लोग शादी में शामिल होने जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक घटना भगतपुर थाना क्षेत्र की है। कोहरबाकू गांव निवासी शब्बीर अहमद के बहनोई अंसार हुसैन रामपुर की स्वार तहसील के खेमपुर गांव में रहते है। रविवार को उनकी भाजी की शादी थी। शब्बीर अपने परिजनों के साथ मिनी लोडर में 25 लोग सवार होकर शादी में शामिल होने खेमपुर के लिए निकले थे।

इसी दौरान दलपतपुर काशीपुर मार्ग पर दोपहर करीब डेढ़ बजे तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में 8 की मौत हो गई। वहीं कई अन्य घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर एसएसपी ने घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों का हाल जाना। इसके साथ ही घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button