गोबरधन योजना से स्थापित सामुदायिक गोबर गैस संयत्र से 5 परिवारों का बनता है भोजन संयत्र से निकलने वाले अपशिष्ट का खाद के रूप में उपयोग

बीजापुर – स्वच्छ भारत मिशन अर्न्तगत गोबरधन योजना से सामुदायिक गोबर संयत्र का स्थापना भोपालपटनम विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रूद्रारम में वर्ष 2020-21 में किया गया है। गोबर गैस सयंत्र की स्थापना हेतु आवेदन रूद्रारम के राउतपारा निवासी किसान श्री अप्पाजी गणपत एवं अन्य 4 परिवारों ने सामुहिक रूप से किया था। इन परिवारों की महिलाओं ने धुआरहित गोबर सयंत्र की विशेषताओं से अवगत होकर सयंत्र स्थापित करने के लिए घर के मुख्यिा लोगो को प्रेरित किया क्योकि चूल्हा फूकने में काफी मशक्कत और परिशानियों का सामना घर के गृहणियों को करना पड़ता था। सबसे पहले तो जंगल से लकड़ी लाओ, फिर चूल्हा जलाने समय निकलने वाली धुआ आंखो में जलन सहित कई अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब इन घरों की महिलाएं काफी प्रसन्न है क्योंकि धुआरहित चूल्हा से अब भोजन बना रहे हैं अब महिलाओं को जंगल से लकड़ी लाने, लकड़ी एकत्रित करने, लकड़ी फाड़ने सहित धुआ से मुक्ति मिली है। वहीं संयत्र से निकलने वाले अपशिष्ट को सभी परिवार अपने खेतों में खाद के रूप में उपयोग करते हैं। गोबर गैंस संयत्र पूरी तरह से पर्यावरण को स्वच्छ रखने में भी मदद करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button