कर्नाटक में सुबह 11 बजे तक 20.99% मतदान,

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. वोटों की गिनती 13 मई को होगी. पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हम पूर्ण बहुमत प्राप्त करेंगे और सरकार बनाएंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है.
लोगों की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी है. मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे जल्द से जल्द अपना वोट डालें. मुझे 100% यकीन है कि वे भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे, 75-80% से ज्यादा बीजेपी को सपोर्ट करेंगे.
हम 130-135 सीटें जीतेंगे.’ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ के बाहर मौजूद मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, ‘मैंने मतदान किया है और लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है.
मेरे निर्वाचन क्षेत्र में मतदान करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं शिगांव से रिकॉर्ड मतों से जीतूंगा. कर्नाटक के लोग सकारात्मक विकास के लिए मतदान करेंगे और बीजेपी को आराम से बहुमत मिलेगा.’