आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी सम्पन्न कराने नोडल एवं प्रभारी अधिकारी नियुक्त

बीजापुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने नोडल अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसके तहत प्रभारी अधिकारी (जोनल/सेक्टर/रूट चार्ट) श्री यशवंत कुमार नाग डिप्टी कलेक्टर, श्री फणेश्वर सोम प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा बीजापुर, प्रभारी अधिकारी (मतदान दल गठन हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की व्यवस्था एवं समस्त प्रशिक्षण) श्री बलीराम बघेल जिला शिक्षा अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कर्मचारी कल्याण (मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों के ठहरने, भोजन व्यवस्था) श्री विजेन्द्र राठौर, जिला परियोजना समन्वयक, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, प्रभारी अधिकारी (ईव्हीएम वेयर हाऊस) श्री मनोज कुमार नारंग, जिला कोषालय अधिकारी, प्रभारी अधिकारी (ईव्हीएम प्रबंधन) श्री गीत सिन्हा उप संचालक पंचायत बीजापुर, प्रभारी अधिकारी (यातायात एवं पीओएल व्यवस्था के लिये) श्री केएल माहौर जिला परिवहन अधिकारी एवं श्री बीएल पदमाकर सहायक खाद्य अधिकारी, प्रभारी अधिकारी (निर्वाचन सामग्री प्राप्ति, आंकन, वितरण) श्री केएस मसराम आदिवासी विकास विभाग, प्रभारी अधिकारी कार्यान्वयन MODEL CODE OF CONDUCT (आदर्श आचरण संहिता एवं कानुन व्यवस्था) श्री पवन कुमार प्रेमी संयुक्त कलेक्टर, प्रभारी अधिकारी (निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण) श्रीमती सुमन राज संयुक्त कलेक्टर, प्रभारी अधिकारी (प्रेक्षक) श्री अशोक पटेल वनमंडलाधिकारी बीजापुर, प्रभारी अधिकारी (सेवा मतदाता, डाक मतपत्र, मतपत्र मुद्रण) श्री लुपेन्द्र महिनाग जिला महिला एवं बाल विकास विभाग, प्रभारी अधिकारी (मीडिया नियंत्रण, पेड न्युज) श्री दिनेश कुमार नेताम सहायक संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय बीजापुर, प्रभारी अधिकारी (सॉफ्टवेयर संबंधी कार्य, कम्प्यूटरीकरण, SMS,COMMUNICATION PLAN ) श्री शुभम कुमार जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, प्रभारी अधिकारी (SWEEP) श्री जाकिर खान सहायक परियोजना समन्वयक, सुरक्षा व्यवस्था श्री चन्द्रकांत गवर्ना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, प्रभारी अधिकारी (शिकायत सहायता केन्द्र) श्री विकास सर्वे डिप्टी कलेक्टर, प्रभारी अधिकारी (मतदान,मतगणना) श्री पवन कुमार प्रेमी संयुक्त कलेक्टर, प्रभारी अधिकारी (नियंत्रण कक्ष) श्री मनीष सोनवानी सहायक परियोजना अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी (टेण्ट, शामियाना, माईक, लाईट, विडियोग्राफी व्यवस्था एवं आंकलन) श्री बीएल ध्रुव कार्यपालन अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, श्री जीएस दुर्वाशा अनु विभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी को नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button