छत्‍तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं की टापर्स लिस्ट जारी

रायपुर।  छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल  ने कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट के साथ टापरों की लिस्‍ट भी जारी कर दिया है। कक्षा 10वीं की परीक्षा में पहला स्थान जशपुर के राहुल यादव ने हासिल किया है। राहुल 98.83 प्रतिशत अंक मिले हैं। जशपुर के ही सिकंदर यादव दूसरे स्‍थान पर रहे। उन्‍होंने 98.67 प्रतिशत अंक मिले हैं, जशपुर की पिंंकी यादव और सूरज पैंकरा 98.17 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

वहीं कक्षा 12वीं में रायगढ़ की विधि भोसले ने 500 में 491 अंक हासिल कर 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया है। जांजगीर-चांपा के विवेक अग्रवाल दूसरे स्‍थान और दुर्ग के रितेश कुमार तीसरे स्‍थान पर रहे। छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, वे सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाकर टापर्स लिस्ट भी चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा छत्‍तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 75.05 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं। जबकि 12वीं की परीक्षा में 79.96 प्रतिशत छात्र उत्‍तीर्ण हुए। इस साल, छत्‍तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की गईं और छह लाख से अधिक छात्रों ने इसके लिए पंजीकरण कराया था।

12वीं में कुल 30 छात्र-छात्राएं टाप टेन (CG 12th Toppers List) की सूची में

विधि भोसले, जशपुर-1-98.20
विवेक अग्रवाल, जांजगीर-चांपा-2-97.40
रितेश कुमार, दुर्ग-3-96.80
नायसा देवांगन, रायपुर-4-96.60
रेशम खत्री, रायपुर-4-96.60
संस्कार देवांगन, जांजगीर-चांपा-4-96.60
दिव्या, झलमला-5-96.40
निशांत देशमुख, बालोद-6-96.20
ऋतु बंजारे, गरियाबंद-6-96.20
झरना साहू, रायपुर-6-96.20
कृति अग्रवाल, बाराद्वार-6-96.20
प्रिया रोहरा, कोरिया-6-96.20
आंचल केसर, राजनांदगांव-7-96.00
आनंद कुमार आदिले, सारंगपुर काला-8-95.80
देवाशीष देवांगन, चंदनपुर-8-95.80
प्रियल देवांगन, कांकेर-8-95.80
नेहा निषाद, रायपुर-9-95.60
दिव्या सुनवर, रायपुर-9-95.60
कुंदन बियानी, रायपुर-9-95.60
मुस्कान सिंह, रायपुर-9-95.60
आदित्य सोनी, रायपुर-9-95.60
ख्याति साहू, राजनांदगांव-9-95.60
गोविंदा आदित्य, जांजगीर-9-95.60
श्रेया पाण्डेय, जांजगीर चांपा-9-95.60
दीपिका पटेल, रायगढ़-9-95.60
रानी महाना, रायगढ़-9-95.60
बलवीर, कोटागांव-10-95.40
कृष्णा सिखेरिया, रायपुर-10-95.40
नंदिनी साहू, रायपुर-10-95.40
देवकुमार देवांगन, जशपुर-10-95.40
 10वीं में कुल 48 छात्र-छात्राएं टापर्स की सूची में
राहुल यादव, जशपुर-1-98.83
सिकंदर यादव, जशपुर-2-98.67
पिंकी यादव, जशपुर-3-98.17
सूरज पैंकरा, जशपुर-3-98.17
अदिति भगत, रायगढ़-4-98.00
रिया हलदर, कांकेर-4-98.00
भूपेंद्र जेश, सरगुजा-4-98.00
भूमि वर्ते, कवर्धा-5-97.67
चित्राक्शी साहू, रायपुर-5-97.67
आदित्य राज गुप्ता, जशपुर-5-97.67
मीनाक्षी साहू, मुंगेली-6-97.50
आरती चौहान, जशपुर-6-97.50
योगेश सिंह, जशपुर-6-97.50
वंशिका गुप्ता, सरगुजा-6-97.50
सानिया मरकाम, दुर्ग-7-97.33
उज्जवल सोनी, कवर्धा-7-97.33
स्मृति साहू, महासमुंद-7-97.33
रविंद्र कुमार साहू, जांजगीर-चांपा-7-97.33
श्रद्धांशी अग्रवाल, रायगढ़-7-97.33
आकांक्षा साहू, जशपुर-7-97.33
बुलबुल यादव, जशपुर-7-97.33
बिंदिया प्रधान, महासमुंद-8-97.17
अमीशा पटेल, महासमुंद-8-97.17
त्रिभुवन स्वामी जायसवाल, महासमुंद-8-97.17
राेशन लाल सिंहा, राजनांदगांव-8-97.17
राकेश कुमार पटेल, जांजगीर-चांपा-8-97.17
खुशी पटेल, रायगढ़-8-97.17
अखिल सेन, कांकेर-8-97.17
स्नेहा हलदर, कांकेर-8-97.17
रिंकी यादव, जशपुर-8-97.17
अनुज कुमार राम, जशपुर-8-97.17
अर्जुन सिन्हा, जशपुर-8-97.17
दिव्यांशु वर्मा, बेमेतरा-9-97.00
स्निग्धा महापात्रा, रायपुर-9-97.00
रिशभ देवांगन, रायपुर-9-97.00
चांदनी पटेल, रायपुर-9-97.00
सौम्या सिंह, जांजगीर-चांपा-9-97.00
भूमिका कुलमित्रा, मुंगेली-9-97.00
किशोर राजवाड़े, सूरजपुर-9-97.00
खेमलता गहरे, बेमेतरा-10-96.83
दीपक भांडेकर, गरियाबंद-10-96.83
किसलाय मिश्रा, कवर्धा-10-96.83
खुशबू गुप्ता, कवर्धा-10-96.83
रश्मी प्रधान, महासमुंद-10-96.83
संस्थिता कोष्टा, रायपुर-10-96.83
पायल यादव, जांजगीर-चांपा-10-96.83
करण कुमार साहू, जांजगीर-चांपा-10-96.83
लेखिका उर्वशा, कांकेर-10-96.83

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button