छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं की टापर्स लिस्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट के साथ टापरों की लिस्ट भी जारी कर दिया है। कक्षा 10वीं की परीक्षा में पहला स्थान जशपुर के राहुल यादव ने हासिल किया है। राहुल 98.83 प्रतिशत अंक मिले हैं। जशपुर के ही सिकंदर यादव दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 98.67 प्रतिशत अंक मिले हैं, जशपुर की पिंंकी यादव और सूरज पैंकरा 98.17 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं कक्षा 12वीं में रायगढ़ की विधि भोसले ने 500 में 491 अंक हासिल कर 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया है। जांजगीर-चांपा के विवेक अग्रवाल दूसरे स्थान और दुर्ग के रितेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, वे सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाकर टापर्स लिस्ट भी चेक कर सकते हैं।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 75.05 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं। जबकि 12वीं की परीक्षा में 79.96 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। इस साल, छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की गईं और छह लाख से अधिक छात्रों ने इसके लिए पंजीकरण कराया था।