जनसंपर्क विभाग के द्वारा कला जत्था,प्रदर्शनी एवं एलईडी वाहन के माध्यम से किया जा रहा है शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार

ग्रामीणों को दी जा रही है शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
बीजापुर \
संचालनालय जनसंपर्क विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ के आए टीम द्वारा जिले के ब्लॉक मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कला जत्था ,फोटो प्रदर्शनी एवं एलईडी वाहन के माध्यम से शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इसके अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कला जत्था का आयोजन कर ग्रामीणों को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनीक, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, नरवा-गरूवा-घुरवा एवं बाड़ी, महतारी एक्सप्रेस, मुख्यमंत्री किसान न्याय योजना आदि शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। यह टीम 9 मई से आगामी 3 दिवस तक विभिन्न प्रचार माध्यमों से शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराएगी वहीं छत्तीसगढ़ जनसंपर्क द्वारा प्रकाशित प्रचार सामग्री जनमन,संबल,सहित पत्र-पत्रिका, पाम्पलेट, ब्रोसर ,कैलेंडर इत्यादि का वितरण भी कर रहे है।