कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू

देश में एक बार फिर चुनावी मौसम शुरू हो गया है. कर्नाटक में आज यानी 10 मई को मतदान शुरू हो गया है. राज्य के 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदाता वोट डाल रहे हैं. सत्तारुढ़ पारी बीजेपी के लिए कुर्सी बचाने की चुनौती है, तो दूसरी ओर कांग्रेस और JDS को एक बार फिर सत्ता में वापसी करने की चाह. बता दें कि राज्य में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. वोटों की गिनती 13 मई को होगी.
दिग्गज नेताओं ने डाले वोट
वोटिंग शुरू होते ही मतदान केंदों पर मतदाताओं की कतार लग गई है. वहीं दिग्गज नेताओं ने भी शुरुआती घंटों में वोट डाले. इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और कर्नाटक के मंत्री और भाजपा नेता सीएन अश्वथ नारायण ने अपने-अपने परिवार के साथ वोट डाले. चुनाव आयोग के अनुसार कर्नाटक में चुनाव के रिजल्ट 13 मई को शाम 5 बजे आएंगे यानी 13 मई को ये स्पष्ट हो जाएगा कि कर्नाटक में किसकी सरकार बनेगी.
कर्नाटक में 224 विधानसभा सीट हैं. इन पर कुल 2,615 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. इसमें से 901 निर्दलीय हैं. कांग्रेस ने 221 सीटों पर और भाजपा ने सभी 224 सीटों पर अपने-अपने कैंडिडेट्स उतारे हैं. वहीं जेडीएस के 208 कैंडिडेट्स, आम आदमी पार्टी ने 208 कैंडिडेट्स, बसपा ने 127 कैंडिडेट्स, समाजवादी पार्टी ने 14 कैंडिडेट्स और एनसीपी ने 9 कैंडिडेट्स को मैदान में उतारा है. अन्य राजनीतिक दलों के 669 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.