2000 करोड़ के शराब घोटाले के विरोध में भाजपा जीपीएम ने दिया धरना

गौरेला:- भारतीय जनता पार्टी जिला गौरेला मरवाही पेण्ड्रा द्वारा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के अब तक के सबसे बड़े 2000 करोड़ के शराब घोटाले के विरोध में एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन गौरेला के लाल बंगला प्रांगण में किया गया।
पूरे प्रदेश के सभी जिलों में आज भाजपा ने 2000 करोड रुपए के शराब घोटाले के विरोध मे यह धरना दिया गया जिसमें जीपीएम भाजपा के जिला अध्यक्ष कन्हैया राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने गंगाजल हाथ में लेकर शराबबंदी की कसम खाई थी और शराब बंदी तो किये नही बल्कि 2000 करोड़ का घोटाला कर प्रदेश की जनता को धोखा दिया, जिला अध्यक्ष ने कहा कि भूपेश सरकार के लालच ने छत्तीसगढ़ के कई बेटियों की सुहाग कई बेटियों का घर बर्बाद कर दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंगाजल की सौगंध खाकर, धोखा देकर छत्तीसगढ़ महतारी को शर्मसार किया है।
इस अवसर पर पहुंचे भाजपा नेता मुकेश दुबे, बालकृष्ण अग्रवाल, आशीष गुप्ता, शंकर चक्रधारी, रमेश तिवारी, किशन सिंह, प्रणव मरपच्छि, समीरा पैकरा, विभा नहरेल, अंकुर गुप्ता, आदि वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेसी जन्मजात घोटालेबाज हैं, 15 साल बाद कांग्रेस को जनता ने सेवा का अवसर दिया था। लेकिन कांग्रेसियों ने पहले दिन से ही जनता की सेवा करने की बजाय छत्तीसगढ़ की जनता के धन को लूटने का काम किया। भूपेश बघेल की सरकार घोटालों की सरकार है। साढ़े चार साल से हर रोज हर तरह के घोटाले हो रहे हैं। कोल से लेकर रेत तक घोटाले दर घोटाले सामने आते रहे। अब तो हद हो गई कि शराबबंदी का वादा करके सत्ता में आने वाली कांग्रेस ने दो हजार करोड़ का शराब घोटाला कर दिया। घोटालेबाज कांग्रेसी बख्शे नहीं जाएंगे। इनके एक एक करके सभी कारनामे सामने आ रहे हैं और जल्द ही सारे घोटालेबाज सरकार को जनता छत्तीसगढ़ से उखाड़ फेकेंगी!
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राकेश चतुर्वेदी एवं आभार लालजी यादव ने किया
इस अवसर पर दिलीप यादव, कुबेर सर्राटी, दयाचंद पोर्ते, तापस शर्मा, समीरा पैकरा, अंकुर गुप्ता, पवन त्रिपाठी, शिवप्रताप रॉय, शंकर चक्रधारी, राजकुमार रोहणी, गोविंद केशरवानी, रानू नामदेव, द्वारिका सोनी, शिव शर्मा, अजय तिवारी, सन्तोष तिवारी, विजय राठौर, लोकेश चन्द्रा, सिद्धार्थ दुबे, गौरव शर्मा, रितेश साहू, दीपक शर्मा, शिव शेवरे, राकेश दीक्षित, वीरू विश्वकर्मा, विष्णु चौरसिया, प्रखर नामदेव, मिथलेश साहू, मिथलेश गुर्जर, कांति दुबे, दुर्गी कोल, मीनाक्षी यादव, सरिता राठौर, मुन्नी बाई, सुनीता राठौर, गंगोत्री राठौर, सत्यवती गंधर्व, संतलाल सोनी, वेदराम कोल, भवानी प्रसाद, प्रेम सिंह, मानस अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button