रेत खनन के दौरान हादसा, एक की मौत

बिलासपुर । रेत घाट में देर रात साथियों के साथ रेत का अवैध उत्खनन करने पहुंचे ट्रैक्टर मालिक की मिट्टी धंसकने से मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर कोनी पुलिस मामले में शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है।
कोनी में रहने वाले विनोद बंजारे ट्रैक्टर से रेत की ट्रांसपोर्टिंग करते थे। मंगलवार की रात वे कोनी स्थित रेत घाट के पास से रेत निकलवाने के लिए गए थे।
इस दौरान मिट्टी धंसक गई। पास ही खड़े विनोद मिट्टी के ढेर में दब गए। इसकी जानकारी मिलने पर पड़ोसी सनत और पिता जीवन ने मशक्कत के बाद विनोद को किसी तरह निकाला तब उनकी मौत हो गई थी।
स्वजन ने इसकी जानकारी कोनी पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। पुलिस विनोद के साथियों से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।