जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल ने रखा बच्चों के लिए गर्मी छुट्टी में फायरलैस कुकिंग कंपटीशन

मोबाइल और टीवी की, चकाचौंध दुनिया से बाहर निकले बच्चे और जमकर दिखाया अपना हुनर फायर लेस कुकिंग में
जी हां दोस्तों गर्मी की छुट्टियों को ना सिर्फ बच्चे समर क्लासेस में इंजॉय कर रहे हैं बल्कि मोबाइल और टेलीविजन की दुनिया से बाहर निकल कर अपने हुनर का परिचय बच्चों ने फायर लेस कुकिंग के माध्यम से दिया
इस कंपटीशन को कराने में सफल भूमिका जे सी आई रायपुर वामा कैपिटल की अध्यक्षा जे सी शिखा गोलछा एवं संस्था की सचिव शिल्पा काबरा एवं हमारे सीनियर को जाता हैl
खाना बनाना केवल दादी नानी मम्मी का शौक नहीं है बच्चों ने भी जबरदस्त तरीके से पोषण वैल्यू को तथा अपने स्वाद के अनुसार एक से एक व्यंजनों को बहुत जबरदस्त तरीके से प्रस्तुत
किया .आत्मा विश्वास एवं लगन के साथ कंपटीशन में भाग लिया l
यह प्रतिस्पर्धा 2 कैटेगरी में थी जिसमें 8 से 11 वर्ष के बच्चों में पहला सृष्टि काबरा , रौनक ने दूसरे अवार्ड पर, तीसरे अवार्ड पर अविका ने बाजी मारी और 12 से 15 वर्ष के बच्चों की कंपटीशन में , युग वीर ने वीरता दिखाई और अवार्ड अपने नाम किया lसेकंड प्यारी एंजल और थर्ड सौम्या अग्रवाल ने, बड़े ही सौम्यता से व्यंजन बनाकर तीसरा इनाम अपने झोली में डाली तथा इस कंपटीशन की जज नेहा बाघमार एवं मंजरी जैन रही lहमारे जजों ने हमारे प्रतिभागियों का बहुत हौसला बढ़ायाl कंपटीशन के माध्यम से बच्चों ने नए नए व्यंजन को बनाना सिखा l
इस कार्यक्रम में संस्था के कई सीनियर मेंबर जेसी रूपाली दुबे, आंचल पंजवानी जया अरोरा शिल्पा काबरा, रिंकी अग्रवाल पूजा चंडालिया एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित होकर कुकिंग कंपटीशन के सहभागी बनेl ऐसी जानकारी संस्था की पीआरओ सुमन दीवान ने दिया l