मुंबई ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को महामुकाबला हुआ। मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर बैंगलोर से हुआ। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर बैंगलोर से हुआ। इस मैच को मुंबई ने 6 विकेट से जीत लिया। मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक लगाया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई : इशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढ़ेरा, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, क्रिस ग्रीन, अरशद ख़ान, पीयूष चावला, आकाश मधवाल।
बेंगलुरु : विराट कोहली, फ़ाफ़ डुप्लेसी (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल,अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वनिंदु हसरंगा, विजय कुमार वैशाख, जॉश हेज़लवुड, मोहम्मद सिराज
टास : मुंबई इंडियंस (गेंदबाजी) परिणाम : मुंबई इंडियंस छह विकेट से विजयी
रन, गेंद, चौके, छक्के-
विराट कोहली का. इशान बो. बेहरनडार्फ 01, 04, 00, 00फाफ डुप्लेसिस का. सब बो. ग्रीन 65, 41, 05, 03अनुज रावत का. ग्रीन बो. बेहरनडार्फ 06, 04, 01, 00ग्लेन मैक्सवेल का. वढेरा बो. बेहरनडार्फ 68, 33, 08, 04महिपाल लोमरोर बो. कार्तिकेय 01, 03, 00, 00दिनेश कार्तिक का. वढेरा बो. जोर्डन 30, 18, 04, 01केदार जाधव नाबाद 12, 10, 01, 00वानिदु हसरंगा नाबाद 12, 08, 02, 00 अतिरिक्त : (लेबा-1, वा-2, नोबा-1) 04 कुल : 20 ओवर में छह विकेट पर 199 रन विकेट पतन : 1-2 (कोहली, 0.5), 2-16 (अनुज, 2.2), 3-136 (मैक्सवेल, 12.3), 4-143 (लोमरोर, 13.4), 5-146 (डुप्लेसिस, 14.1), 6-185 (कार्तिक, 18.1)
गेंदबाजीजेसन बेहरनडार्फ 4-0-36-3पीयूष चावला 4-0-41-0कैमरन ग्रीन 2-0-15-1क्रिस जोर्डन 4-0-48-1कुमार कार्तिकेय 4-0-35-1आकाश मधवाल 2-0-23-0
मुंबई इंडियंस : 200/4 (16.3 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
इशान किशन का. अनुज बो. हसरंगा 42, 21, 04, 04रोहित शर्मा एलबीडब्ल्यू बो. हसरंगा 07, 08, 01, 00सूर्यकुमार यादव का. केदार बो. विशाक 83, 35, 07, 06नेहाल वढेरा नाबाद 52, 34, 04, 03टिम डेविड का. मैक्सवेल बो. विशाक 00, 01, 00, 00कैमरन ग्रीन नाबाद 02, 02, 00, 00 अतिरिक्त : (लेबा-6, वा-6, नोबा-2) 14 कुल : 16.3 ओवर में चार विकेट पर 200 रन विकेट पतन : 1-51 (इशान, 4.4), 2-52 (रोहित, 4.6), 3-192 (सूर्यकुमार, 15.4), 4-192 (डेविड, 15.5)
गेंदबाजीमोहम्मद सिराज 3-0-31-0जोश हेजलवुड 3-0-32-0वानिदु हसरंगा 4-0-53-2विजयकुमार विशाक 3-0-37-2हर्षल पटेल 3.3-0-41-0