अनिकेत का सुयश अनिकेत सिंह ने हासिल किया 94 % अंक

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में डीपीएस रायपुर के छात्र अनिकेत सिंह ने बारहवी की परीक्षा में समस्त विषयों में अर्हता A1 Grade हासिल करते हुए 94 % से अधिक अंक हासिल कर माता पिता एवं स्कूल का नाम रोशन किया।
CBSE – Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2023 (1)
प्रारंभ से ही पढ़ाई में मेधावी रहे छात्र अनिकेत डॉ. गंभीर सिंह डीन रिम्स मेडिकल कॉलेज एवं डा. मंजू सिंह वरिष्ठ सर्जन मेकाहारा रायपुर के सुपुत्र हैं।
अनिकेत सिंह ने सीबीएसई द्वारा घोषित बारहवीं की परीक्षा में सभी विषयों में मेरिट के साथ कक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया।