राजधानी में क्रिकेट सट्टा खिलाते बुकी गिरफ्तार, मोबाइल से लगा रहे थे प्लेयर्स और बॉल टू बॉल दांव

रायपुर: क्रिकेट का महाकुंभ यानि IPL 2023 शुरू होते ही क्रिकेट सट्टेबाज भी सक्रिय हो गए हैं। लेकिन दूसरी ओर पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। बुधवार रात को पुलिस की टीम ने डीडीनगर ईलाके में देबिश देकर क्रिकेट सट्टेबाजों को धर दबोचा है। पुलिस की टीम ने मौके से लैपटॉप और 3 मोबाइल जब्त किया है साथ ही भारी मात्रा में नगदी जब्त की है। पुलिस अफसरों का कहना है कि उसके मोबाइल और लैपटॉप की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह आईडी लेकर क्रिकेट सट्टे की ऑनलाइन कटिंग ले रहा था।
पुलिस ने ये खुलासा नहीं किया है कि उसने आईडी कहां से ली थी और मोबाइल में कितने की कटिंग मिली है। यानी ये पता नहीं चला है कि उसने कितने सटोरियों का दांव लिया था। मयंक का पुराना रिकार्ड चेक कराया जा रहा है। हालांकि ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह पहले भी कभी सट्टे या अन्य किसी अपराधिक मामले में गिरफ्तार हुआ है या नहीं? पुलिस को कुछ दिन पहले ही डीडीनगर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाए जाने की खबर मिली थी।
पुलिस और साइबर सेल की टीम इसकी पड़ताल में जुटी थी। इसी दौरान मयंक जिस मकान में रहता है वहां संदिग्ध लोगों के आने के पता चला। उस मकान में फोकस करने पर पता चला कि यहीं से ऑनलाइन सट्टे का दांव लिया जा रहा है।
गौरतलब है कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में पुलिस अब तक मैच की जीत हार पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले करीब 2 दर्जन खाइवालों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें पकड़े जाने वाले सभी छोटे बुकी हैं जो कहीं न कहीं से आईडी लेकर सट्टे की कटिंग ले रहे थे। पुलिस एक भी केस में इन छोटे बुकी को लाइन देने वालों तक नहीं पहुंची है। ऑनलाइन सट्टा खेलने वालों का भी पता नहीं चला है। पुलिस कटिंग लेने वाले बुकी का मोबाइल तो जब्त करती है लेकिन सट्टे का दांव लगाने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।