सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में वसुंधरा 95.2 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम

जांजगीर-चाम्पा। जिले के एसपी विजय अग्रवाल और पायल अग्रवाल की पुत्री वसुंधरा अग्रवाल ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कृष्णा पब्लिक स्कूल भिलाई नगर से बायो संकाय में 95.2 प्रतिशत अंको के साथ अपने स्कूल व शहर में प्रथम स्थान प्राप्त की है। सभी विषयों में ए1 ग्रेड प्राप्त करते हुए सर्वाधिक अंक हासिल किया है। इनकी सफलता पर स्कूल प्रबंधन, प्राचार्य सहित शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए शुभ कामनाएं दी हैं। वसुंधरा ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों तथा माता-पिता को दिया है।