मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम कटरा में शादी में बारातियों के मध्य हुई मारपीट

गौरेला/पेण्ड्रा/मरवाही:- इंद्रा पाव निवासी कुम्हारी की थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कटरा में इसके रिश्तेदारी में दिनांक10/5/2023 को शादी था ये अपने बेटा, भाई, बहु के साथ शादीघर से लल्लू पाव के यहां जा रही थी। बारात में आये कुछ लड़के गालीगलौज करते हुए जा रहे थे जिनको यह मना की तो वे लड़के इन्ही से उलझ गए और गालीगलौज कर मारपीट करने लगे वीरेन्द्र पाव उनका विरोध किया तो एक आरोपी अपने पेंट के जेब मे रखे चाकू को निकाल कर उसके पेट मे कई बार वार किया जिससे वीरेन्द्र वही पर गिर गया। उसके बाद घर के सामने खड़े मोटरसाइकिल एवं लल्लू के घर मे लगे सीट को छतिग्रस्त कर दिए। रिपोर्ट पर अपराध कायम किया गया।
थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल को दिया गया। पुलिस अधीक्षक पटेल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मरवाही को पीड़ित को तत्काल इलाज कराने का निर्देश दिए तथा आरोपियो की पतासाजी के निर्देश दिए।
थाना मरवाही की टीम के द्वारा मौके पर जाकर बारातियों से जानकारी ली गई जो आरोपियों के बारे में जंगल में घुसे होने की जानकारी प्राप्त हुई जो ग्रामीणों के सहयोग से सर्च कर आरोपितों को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ ओर घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर नाबालिग आरोपित से चाकू जप्त किया जाकर दो नाबालिग सहित प्रदीप कुमार पाव पिता बाबूजी पाव उम्र 19 साल, शत्रुघ्न पाव पिता वेद प्रसाद पाव उम्र 19 साल, दोनों निवासी जोगी अमराई थाना रतनपुर जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लता चौरे, सहायक उप निरीक्षक नवीन मिश्रा, आर. इन्द्रपाल आर्मो, संजय रात्रे, अमितेश पात्रे का विशेष योगदान रहा।