पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर श्री सुंदरराज पी ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं रक्षित केन्द्र का वार्षिक निरीक्षण

दिनांक 12/05/2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कार्यालयीन कार्यो, दस्तावेजों का निरीक्षण
डीआरजी के जवानों के लिये विश्राम सदन का उद्घाटन
दिनांक 13/05/2023 को रक्षित केन्द्र बीजापुर में सुबह 06:00 बजे परेड निरीक्षण
पुलिस दरबार में जवानों से रूबरू होकर जवानों की गुजारिश सुने , निराकरण हेतु सबंधित को दिये निर्देश
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर श्री सुंदरराज पी0 द्वारा जिले के कार्यो का वार्षिक निरीक्षण किया गया । दिनांक 12/05/2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कार्यो का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान प्रमुख तौर पर शहीद जवानों के देय स्वत्वों के भुगतान, पेंशन प्रकरण, जवानों को मिलने वाले वेल्फेयर आदि बिन्दुओ को विशेष तौर पर देखा गया। कार्यालय के शाखा प्रभारियों से चर्चा कर जिले में कार्यरत बलों को मिलने वाले वेल्फेयर एवं अन्य सुविधाओें को तत्काल उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
दिनांक 13/05/2023 को रक्षित केन्द्र बीजापुर में जवानों का परेड निरीक्षण करने पश्चात जवानों को साफ सुथरी वेशभूषा एवं कवायद के लिये पुरूस्कृत किया गया । परेड के दौरान वाहन शाखा द्वारा लगाये गये वाहनों का निरीक्षण किया गया एवं वाहनों मे पाई गई त्रुटि की पूर्ति के लिये निर्देशित किया गया ।
परेड के बाद दरबार में जवानों से रूबरू होकर उनकी गुजारिश सुनकर निराकरण हेतु निर्देशित किये ।